AI ने बनाई भारत के बंटवारे की तस्वीरें, दिखाया कैसा था मंजर?

By: Aajtak.in

साल 1947... भारत आजाद तो हुआ, लेकिन आजादी के साथ भारत के हिस्से में बंटवारा भी आया. उस वक्त की तमाम तस्वीरें आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी.

बंटवारे के वक्त बहुत से लोगों को विस्थापित होना पड़ा. उनका घर, जमीन, मकान सब छूट गया और उन्हें एक नई जिंदगी शुरू करनी पड़ी.

भारत के विभाजन की ये कहानी आपने कई बार सुनी होगी और इसकी तस्वीरें भी देखी होंगी. लेकिन क्या हो अगर कोई उस वक्त की तस्वीरें आपके लिए आज बना दे.

ये काम आपके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट्स कर सकते हैं. ऐसा ही एक बॉट Midjourney है, जो आपके दिए कमांड के आधार पर फोटोज क्रिएट कर सकता है.

हमने भी इससे कुछ तस्वीरों को बनाने के लिए कहा, जो भारत के विभाजन की हो. ऐसे में बॉट ने कुछ तस्वीरें क्रिएट की हैं, जो रियलिस्टिक हैं.

इन तस्वीरों को इंटरनेट पर मौजूद जानकारी की मदद से क्रिएट किया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड ये बॉट्स कमाल की तस्वीरें बना सकते हैं.

Midjourney की बात करें तो शुरुआत में ये AI बॉट फ्री सैंपल क्रिएट करने दे रहा था, लेकिन अब आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

वहीं कुछ अन्य बॉट्स भी मौजूद हैं, जो तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन Midjourney का काम दूसरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है.

हालांकि, कई बार इन बॉट्स की बनाई तस्वीरें हास्यास्पद भी होती है. इसकी वजह आपका दिया कमांड हो सकता है. आप जितने बेहतर तरीके से अपने कमांड एक्सप्लेन करेंगे, तस्वीरें उतनी सटीक बनेगी.