एक झटके में लुटे 11 लाख, टैक्स कंसल्टेंट हुआ साइबर ठगी का शिकार

25 Dec 2023

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं. साइबर फ्रॉड का नया केस महाराष्ट्र से सामने आया है. 

महाराष्ट्र का व्यक्ति हुआ शिकार 

दरअसल, 50 साल के टैक्स कंसल्टेंट थाणे में रहते हैं. उनके साथ तीन लोगों ने मिलकर ठगी की है और उनके बैंक अकाउंट से 11 लाख रुपये उड़ा लिए.

टैक्स कंसल्टेंट हैं विक्टिम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम के पास एक महिला समेत तीन लोगों का कॉल आया. उन्होंने पार्ट जॉब का लालच दिया. 

तीन लोगों ने बनाया शिकार  

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. दरअसल, इस मामले की शुरुआत एक कॉल से हुई.

कैसे शुरु हुआ फ्रॉड?

कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम प्रिया शर्मा बताया. उसने बताया कि वह इंटरनेशनल एडवरटाइजमेंट कंपनी का रिप्रिसेंसटिव है. अन्य दो लोगों ने सोशल मीडिया ऐप के जरिए कॉन्टैक्ट किया.

पहले आया महिला का कॉल  

तीनों ही आरोपियों ने विक्टिम को 11 दिसंबर को कुछ ऑनलाइन टास्क करने को दिए. इसमें पॉजिटिव रिव्यू देना था. इसके बदले में कुछ रुपये रिटर्न के रूप में मिले. 

कुल तीन हैं आरोपी 

इसके बाद विक्टिम को एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने को कहा. इसके बाद विक्टिम को हाई रिटर्न का लालच दिया और 11 लाख रुपये इनवेस्टमेंट को कहा. 

टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा 

इसके बाद विक्टिम ने 11,31,200 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जब उसने रिटर्न मांगा तो वे उसे अलग-अलग बहाने लगाने लेगे. 

कुल इतने रुपये किए ट्रांसफर

कई बार रिटर्न और इनवेस्टमेंट रकम वापस मांगने के बाद भी उसके साथ हाथ कुछ नहीं आया. इसके बाद वह समझा की वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. 

कई बार मांगे रुपये