गंवा दिए 49 लाख रुपये
बीते कुछ महीनों के दौरान फोन पर होने वाले स्कैम की संख्या में तेजी से इजाफा देखा गया है. इस बार नया मामला पुणे बेस्ड IT engineer का सामने आया है.
इंजीनियर ने एक्स्ट्रा कमाई के लालच में अपनी मेहनत की कमाई के 49 लाख रुपये गंवा दिए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
स्कैम की कहानी एक मैसेज से शुरु होती है. दरअसल, पीड़ित को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिलता है. इस मैसेज में पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया गया है, इसके बदले में एक्स्ट्रा कमाई का लालच दिया.
दरअसल, वॉट्सऐप मैसेज में यूजर्स को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया था, जिसमें यूट्यूब के वीडियो लाइक करने थे, उसके बदले में यूजर्स को रुपये भी देना का दावा किया था.
इंजीनियर ने इस काम को किया. स्कैमर्स ने शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए कुछ रुपये भी पीड़ित के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
भरोसा जीतने के बाद पीड़ित को बड़ा अमाउंट इनवेस्ट करने को कहा और भारी रिटर्न का वादा भी किया है. इसमें पीड़ित को 30 प्रतिशत रिटर्न का दावा किया था.
पीड़ित ने भरोसे में आकर स्कैमर्स के अकाउंट में 49 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसे कोई रिटर्न नहीं आया, जिसके बाद उसे पता चला कि वह स्कैम का शिकार हो गया है.
इस तरह से अब तक बहुत से लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं. अधिकतर स्कैम में शुरुआत में पीड़ित को कुछ रुपये रिटर्न के रूप में आते हैं, भरोसा जीतने के बाद लाखों को चूना लगता है.
यह मामला 28 मार्च से 28 अप्रैल के बीच में हुआ है. पुलिस ने यह शिकायत करीब दो महीने बाद लिखी है. यह जानकारी इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट्स में दी.