02 Feb 2024
साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी कई लोग इस तरह के स्कैम का शिकार हो रहे हैं. हाल में पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है.
30 साल के एक शख्स को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने मिलकर सैकड़ों लोगों को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर लूटा है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्कैमर्स ने 1.42 करोड़ की ठगी की है.
अनिल कुमार मीणा और उसके दोस्त को पुलिस ने इस मामले में गिफ्तार किया है. इन्होंने बहुत से लोगों को रिव्यू और रेटिंग के जरिए पैसे कमाने का लालच देकर ठगा है.
पुलिस की मानें तो आरोपियों के पास से 1200 सिम कार्ड और कई फोन्स मिले हैं. मीणा ने एक फर्जी कंपनी शुरू की थी और लोगों को 200 रुपये का शुरुआती बोनस देकर फंसाते थे.
मुंबई और जयपुर पुलिस ने अनिल हो मुख्य आरोपी माना है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बचते रहते थे. इस तरह की ठगी के कई मामले इन दिनों देखने को मिले हैं.
ऐसे में स्कैमर्स लोगों को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर फंसाते हैं. फिर उन्हें बेहतर रिटर्न के लिए शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया जाता है.
हालांकि, आप कुछ बातों का ध्यान रखकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी अनजान नंबर से आने वाले पार्ट टाइम जॉब या फिर एक्स्ट्रा कमाई के ऑफर पर रिप्लाई नहीं करना चाहिए.
शेयर मार्केट में निवेश के लिए हमेशा ऑथेंटिक ऐप्स का ही इस्तेमाल करें. ज्यादा रिटर्न के चक्कर में आप इस तरह के फ्रॉड्स के चक्कर में फंस सकते हैं.
अनजान नंबर से आने वाले लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें. स्कैमर्स इन दिनों बहुत से लोगों को WhatsApp के जरिए टार्गेट कर रहे हैं.