20 July 2024
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी तक गंवा देते हैं.
Credit: AI image
एक ऐसा ही केस कर्नाटक से सामने आया है. यहां एक शख्स को पार्ट टाइम जॉब का झांस दिया, आखिर में वह 8.4 लाख रुपये गंवा बैठा.
Credit: AI image
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मेंगलुरु स्थित एक व्यक्ति को एक दिन Telegram पर एक विज्ञापन नजर आया.
Credit: AI image
यह विज्ञापन पार्ट टाइम जॉब का था. इसके बाद विक्टिम ने उस पर दिए गए नंबर से संपर्क किया और बातचीत की.
Credit: AI image
इसके बाद दोनों में बातचीत हुई और फिर विक्टिम को एक WhatsApp Group में शामिल किया. इसका नाम Yum Brandings-3024 था.
Credit: AI image
इस ग्रुप में उसे इनवेस्टमेंट की जानकारी दी. यहां उसे बताया कि वह इनवेस्टमेंट के बदले मोटी कमाई कर सकता है.
Credit: AI image
शुरुआत में उसने कुछ रुपये लगाए और अच्छी रकम रिटर्न के रूप में मिली. ऐसे में उसे इस काम पर भरोसा हो गया.
Credit: AI image
इसके बाद विक्टिम ने कुछ दिन और रुपये ट्रांसफर किए. इसमें कुछ रुपये उसने अपने भाई के अकाउंट से भी ट्रांसफर किए थे.
Credit: AI image
ये रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा. इन अकाउंट की डिटेल्स साइबर ठग ने विक्टिम को दी थी.
Credit: AI image
इसके बाद जब विक्टिम ने अपने रिटर्न के बारे में पूंछा और उन रुपयों को निकालने की कोशिश की, तो इस साइबर ठगी का भंडाफोड़ हुआ.
Credit: AI image
इसके बाद विक्टिम ने पुलिस से संपर्क किया. उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Credit: AI image