cyber fraud with man Ai

पार्ट टाइम जॉब का चस्का पड़ा भारी,  गंवा दिए 8.4 लाख रुपये, ना करें ये भूल

AT SVG latest 1

20 July 2024

Cyber thug 10

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी तक गंवा देते हैं.

Cyber fraud का नया केस 

Credit: AI image

cyber frauds1 10

एक ऐसा ही केस कर्नाटक से सामने आया है. यहां एक शख्स को पार्ट टाइम जॉब का झांस दिया, आखिर में वह 8.4 लाख रुपये  गंवा बैठा.

पार्ट टाइम जॉब का झांसा 

Credit: AI image

cyber frauds 10

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मेंगलुरु स्थित एक व्यक्ति को एक दिन Telegram पर एक विज्ञापन नजर आया.

Telegram पर दिखा विज्ञापन

Credit: AI image

cyber frauds News 10

यह विज्ञापन पार्ट टाइम जॉब का था. इसके बाद विक्टिम ने उस पर दिए गए नंबर से संपर्क किया और बातचीत की.

विक्टिम ने किया कॉन्टैक्ट 

Credit: AI image

cyber fraud News 10

इसके बाद दोनों में बातचीत हुई और फिर विक्टिम को एक WhatsApp Group में शामिल किया. इसका नाम Yum Brandings-3024 था. 

WhatsApp Group में शामिल  

Credit: AI image

cyber fraud News in India 10

इस ग्रुप में उसे इनवेस्टमेंट की जानकारी दी. यहां उसे बताया कि वह इनवेस्टमेंट के बदले मोटी कमाई कर सकता है.

मोटी कमाई का दिया झांसा 

Credit: AI image

cyber crime 14

शुरुआत में उसने कुछ रुपये लगाए और अच्छी रकम रिटर्न के रूप में मिली. ऐसे में उसे इस काम पर भरोसा हो गया.

रुपये इनवेस्ट करने को कहा 

Credit: AI image

cyber crime 3 10

इसके बाद विक्टिम ने कुछ दिन और रुपये ट्रांसफर किए. इसमें कुछ रुपये उसने अपने भाई के अकाउंट से भी ट्रांसफर किए थे. 

इसके बाद लगाए ज्यादा रुपये 

Credit: AI image

cyber crime 2 10

ये रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा. इन अकाउंट की डिटेल्स साइबर ठग ने विक्टिम को दी थी.

अलग-अलग बैंक खाते में रुपये 

Credit: AI image

cyber crime 1 10

इसके बाद जब विक्टिम ने अपने रिटर्न के बारे में पूंछा और उन रुपयों को निकालने की कोशिश की, तो इस साइबर ठगी का भंडाफोड़ हुआ. 

कब हुआ भंडाफोड़

Credit: AI image

इसके बाद विक्टिम ने पुलिस से संपर्क किया. उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट 

Credit: AI image