डिजिटल पेन से साइन करेंगे सांसद, टैब पर लगाएंगे हाजिरी

25 Nov 2024

Credit: AI Image

लोकसभा सांसद को अब डिजिटल पेन मिलने जा रहा है. दरअसल, सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें से डिजिटल पेन साइन करने को मिलेगा.

सांसद को डिजिटल पेन 

Credit: AI Image

अब सांसद को हाजिरी लगाने के लिए डिजिटल पेन प्रोवाइड कराया जाएगा. इसके लिए लॉबी में इलेक्ट्रोनिक टैब रखे होंगे, जिनपर हाजिरी लगानी होगी.

टैबलेट पर लगानी होगी हाजिरी 

Credit: AI Image

इन इलेक्ट्रोनिक टैब पर सांसद को अपने सिग्नेचर करने होंगे, जिसके लिए डिजिटल पेन का ही इस्तेमाल होगा. 

टैब पर करने होंगे सिग्नेचर 

Credit: AI Image

ये डिजिटल पेन, असल में स्टायलस पेन (S Pen) जैसे होंगे, जो आपने Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung note सीरीज और टैबलेट आदि के साथ देखे होंगे.

S Pen जैसा होगा 

Credit: AI Image

ये इलेक्ट्रोनिक टैबलेट संसद भवन के लॉबी में चार काउंटर पर रखा जाएगा. जहां सांसद की मदद के लिए टेक्निकल असिस्टेंट भी होंगे. 

लॉबी में रखा होगा टैबलेट 

Credit: AI Image

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इस पहल की शुरुआत की है. इससे वह पार्लियामेंट को पेपरलेस बनाना चाहते हैं.  

लोकसभा स्पीकर की पहल 

Credit: AI Image

लोकसभा सचिव ने कहा कि फिजिकल एटेंडेंस रजिस्टर भी वहां मौजूद रहेगा. हालांकि सदस्यों को सलाह दी जाती है कि वह टैब को प्राथमिकता दें. 

रजिस्टर भी रहेगा मौजूद 

Credit: AI Image

जानकारी के मुताबिक, सांसद को हाजिरी लगाने के लिए टैबलेट में अपना नाम सर्च करना होगा, उसके बाद डिजिटल पेन से सिग्नेचर करना होगा. इसके बाद सब्मिट करना होगा.

कैसे लगानी होगी हाजिरी?

Credit: AI Image

नेशनल इंफोर्मेशन सेंटर की तरफ से इंजीनियर की टीम हर एक काउंटर पर मौजूद रहेगी. ये सांसदों की मदद करेगे.  

सहायता के लिए इंजीनियर 

Credit: AI Image