OYO Rooms या होटल में कहां है Hidden Camera? झटपट बता देगा ये डिवाइस 

07 Mar 2024

OYO Rooms, होटल, रिजॉर्ट या फिर किसी चेजिंग रूम में कई बार शरारती लोग हिडन कैमरे लगा देते हैं. इसकी मदद से वे आपके प्राइवेट मूमेंट को रिकॉर्ड करते हैं. 

कहीं आप ना हो जाएं शिकार? 

इसके बाद वह इन वीडियो की मदद से या तो आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं, या फिर वीडियो को इंटरनेट पर सर्कुलेट कर सकते हैं. 

कर सकते हैं ब्लैकमेल 

ऐसी परेशानी से बचाने के लिए आज हम आपको एक खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. यह डिवाइस असल में Hidden Camera Detector Pen है, जो आपको छिपे हुए कैमरों के बारे में बता सकता है. 

ये है Spy Camera डिटेक्टर

दरअसल, Amazon India प्लेटफॉर्म पर यह Spy Camera detector Pen मौजूद है. यह एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है. 

कहां से खरीद सकते हैं?  

Hidden Camera Detector Pen की कीमत Amazon India पर 4,699 रुपये है. यह आपकी प्राइवेसी को मेंटेन रखेगा. वहीं, DEVIL Will Cry Dwc Hidden Spy Camera Detector की कीमत 3349 रुपये है. 

क्या है कीमत?   

Hidden Camera Detector Pen डिवाइस सिंगल चार्ज में 25 घंटे का बैटरी बैकअप देने की कैपेबिलिटी रखता है.

कितना मिलेगा बैटरी बैकअप? 

अगर कोई आपको Gps टैकर या फिर अन्य डिवाइस से ट्रैक कर रहा है, तो यह उस डिवाइस की भी जानकारी देता है.

कोई नहीं कर सकेगा ट्रैक

कैमरे को छिपाने के लिए कई तरह के डिवाइस आते हैं. आजकल बल्ब से लेकर चार्जर और कपड़ों के हैंगर तक में स्पाई कैमरा हो सकता है. 

कहां छिपा होता है कैमरा?

अगर आप किसी OYO Rooms या बजट होटल में जाते हैं, तो वहां कोई शरारती व्यक्ति फोटोफ्रेम आदि में भी कैमरा छिपा सकता है.  

फोटोफ्रेम में हो सकता है कैमरा