13 Feb 2024
कहीं बाहर घूमने का प्लान हो, तो अक्सर लोग बजट होटल या फिर OYO Rooms आदि बुक कर लेते हैं. वेलेंटाइन डे करीब है, अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान रहने की जरूरत है.
आपने कई बार सोशल मीडिया या फिर किसी न्यूज पोर्ट्ल पर जरूर पढ़ा होगा कि किसी होटल या रेस्टोरेंट के बाथरूम से प्राइवेट वीडियो लीक हो गया. इसलिए आज हम आपको खास जानकारी देने जा रहे हैं.
हिंडन कैमरा कई जगह छिपा हो सकता है, जिसमें एक बल्ब भी मौजूद है. बल्ब के बीच में एक छोटा सा कैमरा फिट कर दिया जाता है, जो आपके प्राइवेट मूमेंट को कैद कर सकता है.
OYO Rooms या होटल के रूम में जाते ही बल्ब को उतारे और उसे ध्यान से देखें. अगर उस पर कोई कैमरा होगा, तो वह दिख जाएगा. अगर उस पर कोई होल है, तो उस पर टेप आदि लगा सकते हैं.
बल्ब के अलावा होटल रूम में कई जगह हिडन कैमरे लगे हो सकते हैं. इसमें चार्जर, स्मॉग अलार्म, पिक्चर फ्रेम और कपड़ों के हैंगर का नाम शामिल हैं.
OYO Rooms या फिर होटल के रूम में हिडन कैमरा खोजने के लिए आप पूरे कमरे में अंधेरा कर सकते हैं. इसके बाद कमरे में फोन के कैमरे की मदद से हर एक कोने को देखें.
अगर कहीं लाइट लाइट ब्लिंक या फिर कंटीन्यूअसली ऑन नजर आती है, तो इसका मतलब है कि वहां कोई हिडन कैमरा है, उसे अच्छे से जांच लें.
रूम में छिपे कैमरे को पकड़ने के लिए यूजर्स वाईफाई नेटवर्क का भी सहारा ले सकते हैं. फोन में Wifi Network को सर्च करें, अगर कोई नाम कैमरे की तरह है, तो समझ लें कि आसपास कोई कैमरा है.
मार्केट में कई बग और स्पाई कैमरा डिटेक्टर डिवाइस मौजूद हैं. यह आपको छिपे कैमरे और माइक की जानकारी देते हैं. हालांकि एक अच्छे डिवाइस के लिए 15 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं.