83 हजार से ज्यादा महीने की सैलरी, फिर क्यों ऐसे ऑफर से कर देना चाहिए इनकार

03 Sept 2024

अच्छी नौकरी और मोटी सैलरी सभी की ख्वाहिश होती है, लेकिन कई बार आपको ऐसे ऑफर आएं तो भी उन्हें मना कर देना चाहिए. इनकार करना फायदे का सौदा होगा. 

अच्छी नौकरी कौन नहीं चाहता

दरअसल, लोगों को ठगने के लिए फ्रॉड्स एक नए तरह का जाल बिछा रहे हैं. वैसे तो ठगी का ये तरीका पुराना है, लेकिन फ्रॉड्स ने इसे नया रूप दे दिया है. 

ठगी का शिकार हो रहे लोग 

इस तरह के फ्रॉड में स्कैमर्स लोगों को किसी अच्छी सैलरी वाली जॉब का ऑफर देते हैं. बहुत से लोग ऐसे ऑफर्स को इग्नोर करते होंगे, लेकिन कुछ लोग इसमें फंस जाते हैं. 

कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स? 

जैसे ही कोई इन स्कैमर्स के जाल में फंसता है, ये अपना खेल शुरू कर देते हैं. इसके लिए ये लोग एक मीटिंग सेट करते हैं, जिसमें कैंडिडेट से मिलते हैं. 

पूरी प्लानिंग के साथ चलते हैं चाल

अमूमन ये ऑफर विदेश में नौकरी के होते हैं, जिसमें 1000 डॉलर तक की मंथली सैलरी के अलावा खाना और रहना फ्री होता है. 

विदेश में नौकरी का देते हैं ऑफर

एक शख्स जिसके पास नौकरी ना हो वो बड़ी ही आसानी से इस जाल में फंस जाएगा. हाल में कुछ लोग इसका शिकार हुए हैं, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. 

आसानी से फंस जाते हैं लोग 

जिस मामले का खुलासा हुआ है, उसमें पीड़ितों को कंबोडिया में नौकरी की बात बताई गई, लेकिन काम क्या होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई. 

हाल में एक मामला आया सामने

पीड़ितों को बताया गया कि उन्हें एयर टिकट और कुछ कैश दिया जाएगा. उन्हें IGI एयरपोर्ट के पास एक शख्स मिला, जिसने उन्हें पैसे और एयर टिकट दिया. 

कैश और टिकट देकर विदेश भेजा

उन्हें बताया गया कि इमिग्रेशन पर जब उनसे कंबोडिया आने की वजह पूछी जाए, तो बताना की एक दोस्त से मिलने आए हैं और रिटर्न टिकट भी दिखाना. 

फंसते चले गए पीड़ित 

पीड़ितों ने ऐसा ही किया. इसके बाद उन्हें एक बिल्डिंग में लाया गया, जहां उन्हें लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने का काम दिया गया. 

कैसा काम करवाते थे? 

उन्हें हर स्कैम पर कमीशन दिया जाता था. हालांकि, जब उन्होंने काम करने से इनकार किया, तो उन्हें टॉर्चर किया गया. वापस लौटाने के लिए उनके परिवार से पैसे लिए गए. 

करना होता था साइबर फ्रॉड 

आप भी इस तरह के किसी स्कैम का शिकार हो सकते हैं. इसलिए आपके फोन या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले ऑफर्स पर भरोसा ना करें. 

कोई भी फंस सकता है 

देश या फिर विदेश में नौकरी के किसी भी ऑफर की जांच पड़ताल जरूर करें. फिर ही आगे बढ़ें. साथ ही मीटिंग कहा हो रही और कौन कर रहा है इस पर भी नजर रखें.

पूरी जांच पड़ताल करें