Amazon Sale से पहले सामने आईं 1 हजार फेक वेबसाइट, ना करें ये काम

11 July 2025

Photo: AI-generate

Amazon Prime Day Sale को लेकर कंपनी से लेकर कस्टमर्स तक ने तैयारी कर रखी है. Amazon की इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स, डील्स और डिस्काउंट आदि देखने को मिलेंगे.

आ रही Prime Day सेल 

Photo: AI-generated 

Amazon Sale से पहले साइबर स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. ये जानकारी चेक पॉइंट्स रिसर्च से मिली है.

साइबर क्रिमिनल्स हुए एक्टिव  

Photo: AI-generated 

रिसर्च के मुताबिक, करीब 1 हजार न्यू वेबसाइट नजर आई हैं, जो हूबहू Amazon जैसी लगती हैं. इनके चक्कर में कई लोग अपनी मेहनत की कमाई तक गंवा सकते हैं. 

1 हजार न्यू फेक वेबसाइट मिलीं

Photo: AI-generated 

रिपोर्ट्स में बताया है कि इनका रजिस्ट्रेशन जून 2025 में हुआ है, जिनमें से 87 परसेंट को संदिग्ध और बग के साथ स्पॉट किए गए हैं. 

जून में हुआ रजिस्ट्रेशन 

Photo: AI-generated 

रिसर्च में दावा किया है कि फेक वेबसाइट में मिलता जुलता डोमेन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से कई लोगों की नजरों में धूल झोंका जा सकता है.

ऐसे देते हैं धोखा

Photo: AI-generated 

असल में साइबर क्रिमिनल्स Amazon से मिलता जुलता डोमेन का इस्तेमाल करते हैं और आखिर में  कुछ स्पेशल नाम या कोड को एड कर देते हैं, जिनकी जल्दी पहचान करना मुश्किल हो जाता है.

मिलता जुलता डोमेन यूज करते हैं

Photo: AI-generated 

फेक बेवसाइट का यूज करके स्कैमर्स आपको शानदार डील का लालच देकर आपको पेमेंट करने को कह सकते हैं. 

मांग सकते हैं पेमेंट 

Photo: AI-generated 

ऐमें जब आप अपनी बैंक डिटेल्स को फेक पोर्टल पर एंटर करते हैं, तो साइबर क्रिमिनल्स आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं और लाखों रुपये की ठगी कर सकते हैं. 

बैंक खाते में सेंध

Photo: AI-generated 

फेक वेबसाइट से बचाव के लिए जरूरी है कि आप हमेशा ऑफिशियल पोर्टल और App का सहारा लें. थर्ड पार्टी ऐप्स या पोर्टल पर जाकर पेमेंट आदि ना करें. 

सेफ्टी के लिए क्या करें?

Photo: AI-generated