अब इस तारीख से बदलेगा मैसेज का नियम, स्पैम और फ्रॉड से मिलेगा छुटकारा 

01 Dec 2024

Credit: Getty

OTP Rules: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी और ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से साइबर ठगी और स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए नया नियम लागू किया जा रहा है. 

TRAI का नया नियम 

Credit: Getty

TRAI द्वारा लागू किए जाने वाले इस नियम का नाम मैसेज ट्रेसिबिलिटी है. यूं तो TRAI भोले-भाले लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठा चुकी है.

मैसेज ट्रैसिबिलिटी 

Credit:Getty

अब नया नियम लागू होने जा रहा है, जिसका नाम मैसेज ट्रेसबिलिटी है. इसको लेकर 28 अगस्त को निर्देश जारी किए थे.

28 अगस्त को दिये थे निर्देश

Credit: Pixabay_

वैसे तो नए नियम को लागू करने की डेडलाइन अब तक कई बार बढ़ चुकी हैं. इसे 1 दिसंबर तक लागू करना था लेकिन अब इसमें भी इजाफा कर दिया है. 

कई बार बढ़ चुकी है डेडलाइन 

Credit:Getty

TRAI ने ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 नवंबर 2024 को जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि अब मैसेज ट्रैसेबिलिटी का नियम 11 दिसंबर से लागू होगा.

TRAI ने क्या कहा? 

Credit:Getty

11 दिसंबर 2024 से कोई भी मैसेज, जिसमें टेलीमार्केटर्स की सीरीज नहीं है या फिर वह मैसेज पूर्व निर्धारित सीरीज से मेल नहीं खाता तो उसे एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

11 दिसंबर हुई डेडलाइन  

Credit: Pixabay_

संस्थाओं और टेली मार्केटर्स को सलाह दी जाती है कि वे प्राथमिकता के आधार पर नंबर सीरीज की घोषणा में तेजी लाएं. 

दी गई सलाह

Credit:Getty

कई स्कैमर्स और साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए खुद को बैंक या टेलीमार्केटर्स बताते हैं. इसके बाद फेक लिंक भेजते हैं और उससे सेंधमारी को अंजाम देते हैं.

आते हैं स्पैम कॉल्स 

Credit:Getty

साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वे फेक मैसेज का भी सहारा लेते हैं. इस नए नियम से इस पर लगाम लगेगी. 

कई लोग हो रहे शिकार 

Credit:Getty