दरअसल, बुधवार को सामने आई न्यूज़ से पता चला कि Apple के एक और एग्जीक्यूटिव कंपनी छोड़ने का प्लान रहे हैं. इनका नाम Tang Tan है.
Tang Tan, Apple में iPhone और Apple Watch के डिजाइन टीम को लीड करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वे Apple छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
Apple छोड़कर वे Jony Ive के साथ काम करेंगे, जो खुद Apple के पुराने कर्मचारी रह चुके हैं. अब Jony Ive की खुद की कंपनी है, जिसका नाम LoveFrom है.
कुछ समय पहले जानकारी आई थी कि Jony Ive और उनकी कंपनी LoveFrom एक डिवाइस पर काम कर रही हैं. यह पहला AI डिवाइस हो सकता है, जिसके साथ OpenAI के CEO Sam Altman काम कर रहे हैं.
यह न्यूज कई लोगों को हैरान कर सकती है कि LoveFrom में Tang Tan भी जल्द शामिल हो सकते हैं. अफवाहों पर गौर करें तो यह एक ऐसा फोन हो सकता है, जो जबरदस्त फीचर के साथ दस्तक देगा.
Jony Ive ने Apple के साथ करीब 27 साल काम किया है और उनके नाम Apple के कुछ जबरदस्त प्रोडक्ट के डिजाइन हैं. इसमें 1998 iMac और iPhone के नाम शामिल हैं.
इसके बाद उन्होंने साल 2019 में Apple को अलविदा कह दिया. अब वह दूसरी टेक कंपनी में काम कर रहे हैं . उनका लेटेस्ट क्लाइंट OpenAI है.
OpenAI और Jony Ive मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है. हालांकि वह क्या तैयार कर रहे हैं, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह कई लोगों को हैरान करने वाली तकनीक हो सकती है, जो 2007 के बाद दस्तक देगी.
दरअसल, साल 2007 में iPhone लॉन्च हुआ था, जो मोबाइल दुनिया के लिए रेवोल्यूशन साबित हुआ. इसमें टच स्क्रीन पेश किया. इसमें App Store भी था.