OpenAI CEO बनने के लिए इस शख्स ने बनाया ऐसा प्लान, हिल गया पूरा इंटरनेट

05 Sep 2025

Credit: LinkedIn

इंटरनेट पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल हो जाता है. कभी किसी का वीडियो तो कभी किसी का जॉइनिंग या रेजिग्नेशन लेटर.

इंटरनेट की वायरल दुनिया 

Credit: Unsplash

ऐसा ही कुछ OpenAI से जुड़ा इस वक्त वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वायरल कंटेंट एक शख्स को भेजा गया कंपनी का रिजेक्शन लेटर है. 

रिजेक्शन लेटर हुआ वायरल

Credit: Unsplash

Omer Oztok ने OpenAI के CEO की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था. हां, उन्होंने उसी पोस्ट के लिए अप्लाई किया था, जो सैम ऑल्टमैन की है. 

CEO के लिए किया था अप्लाई

Credit: Unsplash

कंपनी ने उनके ऐप्लिकेशन को रिजेक्ट करते हुए जो लेटर भेजा, वो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. लोग इस लेटर पर जमकर चर्चा कर रहे हैं. 

लेटर की हो रही चर्चा 

Credit: Unsplash

लिंक्डइन पर Oztok ने माना है कि उन्होंने कंपनी को जो ऑफर भेजा था वो बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी था, लेकिन इसके लिए वो शर्मिंदा नहीं हैं. 

महत्वाकांक्षी था ऑफर 

Credit: Unsplash

Oztok ने अपने लेटर में OpenAI की पूरी लीडरशिप टीम को ChatGPT बॉट से रिप्लेस करने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने Meta को लेकर भी एक खास योजना बनाई थी. 

रिप्लेस करते पूरी लीडरशिप टीम

Credit: Unsplash

उन्होंने अपने लेटर में लिखा था कि मेटा की पूरी AI टीम को ChatGPT Plus का लाइफटाइम फ्री सब्सक्रिप्शन का लालच देकर अपनी तरफ कर लेना चाहिए. 

मेटा की टीम को लालच देते 

Credit: Unsplash

साथ ही उन्होंने गूगल को खरीदने का ऑफर भी दिया था, वो भी सिर्फ ब्रांड नेम इस्तेमाल करने के लिए. उनके इस लेटर को कंपनी की रिजेक्ट कर दिया. 

गूगल को खरीद लेते 

Credit: Unsplash

रिजेक्शन में कंपनी ने उनके पैशन और क्रिएटिविटी की सराहना की, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें ज्यादा प्रैक्टिकल शख्स की जरूरत है.

कंपनी ने क्या कहा? 

Credit: Unsplash