By: Aajtak.in
Open AI ने ChatGPT का आधिकारिक ऐप लॉन्च कर दिया है. वैसे तो इस प्लेटफॉर्म को आप पहले भी मोबाइल फोन पर यूज कर सकते थे, लेकिन अब इसका ऐप आ गया है.
कंपनी ने Apple iOS यूजर्स के लिए नया ऐप लॉन्च किया है. जल्द ही इस ऐप को Android यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.
यानी अभी तक अगर आप ChatGPT के नाम पर किसी ऐप को यूज कर रहे थे, तो वो फर्जी ऐप्स थे. ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर इस तरह के तमाम फर्जी ऐप्स की भरमार भी है.
कंपनी ने आधिकारिक रूप से ऐप लॉन्च की जानकारी दी है. नया ऐप सभी के लिए फ्री है. इसमें Ads भी नहीं मिलेंगे. इसके साथ आप वॉयस इनपुट भी यूज कर सकते हैं.
Open AI ने बताया कि शुरुआत में ये ऐप सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. उम्मीद है कि कंपनी आने वाले समय में इसका विस्तार दूसरे रीजन में भी करेगी.
Open AI ने ChatGPT को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था. इसे शुरुआत में बतौर एक्सपेरिमेंट लॉन्च किया गया था, लेकिन जल्द ही इसने काफी पॉपुलैरिटी बटोर ली.
रिपोर्ट्स की मानें तो ChatGPT को जनवरी में ही 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स मिल गए थे. ये संख्या प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के दो महीने के अंदर ही मिल गई थी.
कंपनी के ज्यादातर यूजर्स अमेरिकी हैं. यही वजह है कि Open AI ने ChatGPT का iOS ऐप सबसे पहले अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है.
कंपनी ने ये जरूर कहा है कि जल्द ही उनका Android App भी आएगा, लेकिन इसकी कोई तय तारीख नहीं बताई है. डेस्कटॉप की तरह ही फोन पर भी यूजर्स को सभी फीचर्स मिलेंगे.