By: Aajtak.in
Open AI और ChatGPT पिछले कुछ महीनों से चर्चा में बने हुए हैं. Open AI एक अमेरिकी स्टार्टअप है, जिसने ChatGPT को बनाया है.
इस कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट फंड प्रोवाइ़ड करती है. ChatGPT एक चैटबॉट है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है.
Open AI ने इसे पिछले साल के अंत में लॉन्च किया था और लॉन्चिंग के बाद से ही ये चर्चा में है. अब इसे इटली में ब्लॉक कर दिया गया है.
ब्लॉक करने की वजह प्राइवेसी की चिंता है. दरअसल, इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने Open AI के ChatGPT को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक करने का फैसला किया है.
इतना ही नहीं एजेंसी ने कंपनी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है. एजेंसी ने कहा कि आर्टिफिशियल इटेलिजेंस बेस्ड ये चैटबॉट यूजर्स के डेटा की इज्जत नहीं करता है और यूजर्स की एज वेरिफाई नहीं कर पाता है.
UNESCO ने भी AI पर ग्लोबल एथिकल फ्रेमवर्क तैयार करने की मांग की है. इससे पहले एलॉन मस्क समेत 1000 टेक्नोलॉजी दिग्गजों ने एक ओपन लेटर लिखकर AI के लगातार हो रहे डेवलपमेंट पर रोक की मांग की है.
कुछ दिनों पहले ही ChatGPT ने अपने यूजर्स का डेटा लीक किया था. दरअसल, चैटबॉट ने अपने पेड यूजर्स की क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स दूसरे यूजर्स को दिखा दी.
इसमें यूजर्स का नाम, कार्ड के आखिरी चार अंक और दूसरी डिटेल्स तक शामिल थी. कंपनी की मानें तो एक बग की वजह से ये दिक्कत हुई थी.
कंपनी की मानें तो इसका प्रभाव एक निश्चित वक्त के दौरान एक्टिव यूजर्स के ऊपर ही पड़ा है. प्रभावित हुए यूजर्स को कंपनी मेल भेजकर जानकारी दे रही है.
ChatGPT को पहले भी ब्लॉक किया जा चुका है. न्यूयॉर्क के स्कूलों में इसे ब्लॉक किया गया है. बच्चे इसकी मदद से अपना होम वर्क कर रहे थे, जिसके बाद अथॉरिटी ने फैसला लिया.