शुरु में हुई कमाई और आखिर में हुआ 18 लाख का फ्रॉड
ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को मोटी कमाई का लालच देकर 18 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया है. आइए इस फ्रॉड के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई से सामने आया है. वहां एक व्यक्ति को सपने दिखाकर उसके अकाउंट से 18 लाख रुपये गायब कर दिए.
पुलिस ने व्यक्ति की कंप्लेंट दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी है. विक्टिम ने मंगलवार को नवी मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन पर जाकर कंप्लेंट दर्ज कराई थी और अब FIR दर्ज कर ली है.
विक्टिम ने बताया कि उसे एक अनजान नंबर से कॉल किया, जिसने एक ऑनलाइन नौकरी का ऑफर कर दिया. इसमें वर्क फ्रॉम होम का लालच दिया, जिसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं थी.
वेबसाइट और सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ टास्क कंप्लीट करने थे. यह काम विक्टिम को बड़ा ही आसान लगा और उसे मोटी कमाई के अवसर दिखे.
विक्टिम ने बताया कि शुरुआत में टास्क कंप्लीट करने पर कुछ रुपये मिले भी थे. इसके बाद अच्छे रिटर्न का दिया लालच.
इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड में यूजर्स को पहले कुछ रुपये इनवेस्ट करने को कहा जाता है. इसके बदलने में एक हाई रिटर्न का लालच दिया जाता है.
विक्टिम ने हाई रिटर्न के लालच में 18.36 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए,लेकिन बाद में उसे कोई रिटर्न नहीं मिला और ना ही उसे इनवेस्ट की गई राशि वापस मिली.
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर आंख बंद करके यकीन ना करें. ना ही उसके साथ बैंक डिटेल्स और बैंक कार्ड डिटेल्स शेयर करें.