16 June 2024
साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां एक रिटायर बैंक कर्मचारी को बड़ी ही चालाकी से जाल में फंसाया. आखिर में वह अपने 1 करोड़ रुपये गंवा बैठा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI image
61 साल के एक शख्स बैंक से रिटायर हो चुके हैं और हाल ही में वे एक साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली. विक्टिम को हाई रिटर्न के बारे में बताया और आखिर में 1 करोड़ रुपये ठगे.
Credit: AI image
साइबर ठगी का ये केस इस साल फरवरी में शुरू हुआ था. फरवरी में एक दिन फेसबुक पर उन्हें एक विज्ञापन नजर आया, उसमें शेयर ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट के बारे में बताया था.
Credit: AI image
विक्टिम ने उस पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उन्हें सलाह दी गई कि वे एक WhatsApp Group को जॉइन कर लें. इसके बाद उन्हें सलाह दी कि वे BSE के शेयर और IPO यहां से खरीद सकते हैं.
Credit: AI image
इसके बाद उन्हें एक महिला का कॉल आया और उसने अपनी पहचान संगीता कुमारी के रूप में बताया. इसके बाद विक्टिम को एक VIP Group जॉइन करने को कहा.
Credit: AI image
इसके बाद महिला ने विक्टिम को राजी कर लिया. इसके बाद महिला ने विक्टिम शख्स से इंटरनेशनल ट्रेडिंग अकाउंट के लिए , उनसे उसका आधार कार्ड और अन्य डिटेल्स की मांगा की.
Credit: AI image
इसके बाद महिला के कहने पर विक्टिम ने एक लिंक की मदद से एक ऐप इंस्टॉल कर लिया. यह ऐप तथाकथित शेयर ट्रेडिंग की वेबसाइट पर ले गया था.
Credit: AI image
इसके बाद मार्च में विक्टिम से 32 लाख रुपये का टैक्स भरने को कहा. इसके बाद महिला ने विक्टिम से 95 लाख रुपे बतौर टैक्स देने को कहा. जब विक्टिम ने कहा कि मेरे प्रोफिट में से रुपये काट लो, तो महिला ने मना कर दिया.
Credit: AI image
इसके बाद विक्टिम ने 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और अपने रुपये निकालने को कहा. इसके बाद साइबर ठगों ने विक्टिम से 5 लाख रुपये की और डिमांड कर दी.
Credit: AI image
ऐसे विक्टिम को 1 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लग गया. इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI image