घर का पुराना सामान बेचना पड़ा महंगा

गंवा दिए 1.28 लाख रुपये,ऐसे रहें सेफ 

19 Sep  2023

Aajtak.in

ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला को OLX पर पुराना सामान बेचना महंगा पड़ा और उसके अकाउंट से 1 लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिए.

OLX पर बेच रहे थे सामान

दरअसल, उषा किरण नाम की महिला साइबर ठगी का शिकार हुई हैं. दरअसल, विक्टिम ने अपना कुछ पुराना सामान बेचने का प्लान बनाया. 

पुराने सामान की पोस्ट डाली 

विक्टिम महिला ने पुराना सामान बेचने के लिए OLX पर एक पोस्ट डाली.OLX पुराना सामान खरीदने और बेचने का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है.  

क्या है OLX

OLX पर पुराना सामान पोस्ट करते ही यूजर्स के पास एक मैसेज आया और उसने सामान खरीदने में इंटरेस्ट दिखाया. यह मामला कर्नाटक का है. 

मिला खरीददार 

विक्टिम महिला के पास एक महिला का कॉल आया. उसने बताया कि वह उस सामान को खरीदना चाहती हैं. इसके लिए महिला ने बताया कि उनके पास कैश नहीं है, वह ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहती है. 

एक महिला ने किया कॉल 

इसके बाद विक्टिम को QR Code रिसीव हुआ. जैसे ही विक्टिम ने उस कोड को स्कैन किया, वैसे ही उसके अकाउंट से 1,28,496 रुपये ट्रांसफर हो गए. 

रिसीव हुआ QR Code 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रकम तीन अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर हुई है. इसके बाद महिला को पता चला कि स्कैम का शिकार हो गई है.

तीन अकाउंट में रुपये हुए ट्रांसफर 

ऑनलाइन स्कैम की जानकारी विक्टिम ने पुलिस को दी . पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

QR Code के जरिए होने वाला यह कोई पहला स्कैम नहीं है. इससे पहले भी ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड हो चुके हैं. इसलिए जरूरी है कि किसी भी अनजान  QR Code को पेमेंट ऐप से स्कैन ना करें. 

ऐसे रहें सेफ