Instagram पर देखा था Ads, ऐसे रहें सेफ
ऑनलाइन स्कैम का नया मामला सामने आया है, जहां एक बैंक कर्मचारी साइबर स्कैम का शिकार हो गई हैं. स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से उनसे कई हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए.
दरअसल, महिला बैंकर्स ने अपनी दादी का जन्मदिन महाराष्ट्रा के लोनावला में सेलिब्रेट करना का प्लान बनाया. इसके लिए महिला ने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा था.
विज्ञापन में दिए गए नंबर से महिला ने कॉन्टैक्ट किया और एक बंग्ला रेंट पर लेने की बात कही. इसके बाद 90 हजार रुपये में डील हो गई. यह बुकिंग 26 अगस्त से 28 अगस्त के बीच थी.
स्कैमर्स ने महिला से कम्यूनिकेशन के लिए अपना WhatsApp नंबर भी शेयर किया. इसके बाद स्कैमर्स ने बंग्ले का किराया और अन्य डिटेल्स शेयर की.
स्कैमर्स ने महिला को कुल 90 हजार रुपये का खर्चा बताया. इसके बाद उसने कहा कि वह बुकिंग की आधी रकम PNB बैंक अकाउंट में शेयर कर दे. लेकिन महिला ने तुरंत नहीं की पेमेंट.
स्कैमर्स ने वॉट्सऐप कॉल करके महिला से कहा कि बुकिंग कंफर्म कराने के लिए हाफ पेमेंट एडवांस में करनी होगी.
महिला बैंकर्स ने यह पेमेंट कुल दो पार्ट में दी. पहले महिला ने मोबाइल ऐप का यूज़ करते हुए 14 अगस्त को 1000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, उसके बाद 44 हजार रुपये सेंड कर दिए.
इसके बाद महिला को ईमेल के जरिए एक कंफर्मेशन मिली, जिसमें बंग्ले का नाम और अमाउंट आदि लिखा था. यह ईमेल bookings@marvelousstays.in एड्रेस से आया था.
इसके बाद महिला को एक मैसेज आता है कि तकनीकी कारण बुकिंग कैंसिल हो गई है. साथ ही स्कैमर्स ने वादा कि वह जल्द ही एडवांस अमाउंट रिटर्न कर देगा. इसके बाद महिला ने आनन फानन में दूसरा बंग्ला बुक किया.
बाद में जब वह उस पुराने बुकिंग वाले बंग्ले पर पहुंची तो वहां मौजूद मैनेजर ने बताया कि उनका कोई इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है, ना ही उन्होंने किसी से कोई बुकिंग अमाउंट लिया है.
इसके बाद महिला ने पुलिस के पास जाकर कंप्लेंट दर्ज कराई और ट्रांसफर अमाउंट को फ्रीज करने की कोशिश की. पुलिस अब जांच कर रही है.