Passport बनवाने वाले सावधान! कहीं आप ना हो जाएं साइबर ठगी के शिकार 

09 July 2024

Credit: Getty

भारत में बहुत से लोग हैं, जो विदेशों में नौकरी या घूमने जाना चाहते हैं. विदेश जाने से पहले सबसे पहला काम पासपोर्ट बनवाना पड़ता है.

कई लोग बनवाते हैं पासपोर्ट  

Credit: Getty

पासपोर्ट के बिना नेपाल के अलावा अन्य किसी देश में एंट्री नहीं की जा सकती है. यह विदेश में जाने वालों के लिए ये होना जरूरी है. 

विदेश जाने के लिए जरूरी 

Credit: Getty

भारत सरकार पहले ही पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर चुकी है. ऐसे में  कई भारतीयों को ये सुविधा मिल रही है. 

ऑनलाइन प्रोसेस है 

Credit: Getty

ऑनलाइन दुनिया में बहुत से साइबर क्रिमिनल्स मौजूद हैं, जो आपको ठगने के लिए कई प्रयास करते हैं. इसमें फेक वेबसाइट से लेकर कॉल आदि तक शामिल है. 

साइबर क्रिमिनल्स मौजूद

Credit: Getty

कई साइबर क्रिमिनल्स ऑफिशियल पासपोर्ट वेबसाइट से मिलते-जुलते नाम की वेबसाइट तैयार कर लेते हैं. इन वेबसाइट के सहारे वे ठगी को अंजाम देते हैं.

ऐसे ठगी करते हैं ठग 

Credit: Getty

फेक वेबसाइट का इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल्स रुपये ठगने के साथ-साथ आपके जरूरी डॉक्यूमेंट की भी चोरी कर सकते हैं.

ठग सकते हैं आपके रुपये  

Credit: Getty

पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट का डोमेन www.passportindia.gov.in है. इसके अलावा अन्य वेबसाइट आपकी डिटेल्स और रुपये चोरी कर सकते हैं. 

ये है ऑफिशियल वेबसाइट

Credit: Getty

Passport बनवाने के लिए वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप का भी सहारा ले सकते हैं. इस ऐप का नाम mPassport Seva App है. यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस समझाया जाता है. 

ऑफिशियल ऐप भी मौजूद 

Credit: Getty

मोबाइल ऐप पर यूजर आसानी से फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं, अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं और उसे ट्रैक भी कर सकते हैं. 

App पर पूरा प्रोसेस 

Credit: Getty

कई साइबर क्रिमिनल्स, पासपोर्ट की वेबसाइट से मिलते जुलते नाम का इस्तेमाल करते हैं और लोगों को ठगते हैं. इसमें www.indiapassport.org और  www.passport-india.in का नाम शामिल है.

फेक वेबसाइट का सहारा 

Credit: Getty