आपकी कुंडली में क्या है? खुल जाएंगे सभी राज, बताएगा Kundli GPT 

17 Nov 2023

अपनी कुंडली से जुड़ी तमाम जानकारियां लोग जानना चाहते हैं. इसके लिए वे एक्सपर्ट्स से बातचीत के अलावा कई तरीके अपनाते हैं. कभी ऐप्स पर खोजते हैं तो कभी गूगल की मदद लेते हैं. 

कई तरीकों का करते हैं इस्तेमाल

हालांकि, आप इस काम के लिए एक AI की मदद ले सकते हैं. ChatGPT के पॉपुलर होने के बाद तमाम तरह के जनरेटिव AI टूल्स मार्केट में आए हैं. 

AI देगा आपके जवाब 

ऐसा ही एक टूल Kunldi GPT है, जो आपको कुंडली से जुड़ी तमाम डिटेल्स देता है. इस AI टूल को आप फ्री में यूज कर सकते हैं. 

फ्री में कर सकते हैं यूज

इसके लिए आपको Kundli GPT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आपके सामने कई लैंग्वेज के ऑप्शन आ जाएंगे. आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं. 

कई भाषा में कर सकते हैं यूज

इसके बाद आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और बर्थ टाइम एंटर करना होगा. दूसरे सेक्शन में आपको अपना बर्थ प्लेस यानी जन्म स्थान सलेक्ट करना होगा. 

सभी डिटेल्स एंटर करनी होंगी

यहां पर आपको एक मैप मिलेगा, जिसे आप मैन्युअली सेट कर सकते हैं. इन सभी को एंटर करने के बाद आपको डिटेल्स सेव करनी होंगी.

मैप में डिटेल्स एंटर करनी होंगी

इसके बाद आपका कुंडली चार्ट बनकर सामने आ जाएगा. यहां पर आपको तमाम ग्रहों की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही आप Kundli GPT से सवाल भी कर सकते हैं.

कर सकेंगे सवाल

हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर आप एक बार में सिर्फ 5 सवाल की कर सकते हैं. हिंदी, इंग्लिश के अलावा दूसरी भाषाओं का भी ऑप्शन है, लेकिन कई बार ये प्लेटफॉर्म प्रॉसेसिंग में काफी ज्यादा टाइम लेता है. 

सिर्फ 5 सवाल कर सकते हैं

इस प्लेटफॉर्म पर जनरल जानकारी मिलती है, जो AI की मदद से जनरेटेड होती है. Kundli GPT ने लिखा है कि वे किसी कुंडली पर दिए रिस्पॉन्स की कोई वारंटी नहीं लेते हैं.

इस बात का रखें ध्यान