30 Mar 2024
पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में एक महिला ने कई लाख रुपये गंवा दिए हैं. मामला कोयंबटूर का है, जहां 35 साल की महिला ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुई है.
पीड़िता ने इस स्कैम में फंसकर 4.63 लाख रुपये गंवा दिए हैं. पीड़िता का नाम प्रीति है, जिन्हें एक अनजान शख्स ने टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया था.
स्कैमर ने प्रीति को घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया. इसके लिए उन्हें सिर्फ Google पर विभिन्न कंपनियों का रिव्यू करना था. शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा.
स्थिति खराब तब हुई, जब स्कैमर ने पीड़िता को ज्यादा रिटर्न के लिए निवेश करने के लिए कहा. इसके लिए प्रीति ने विभिन्न ट्रांजेक्शन में 4.63 लाख रुपये ट्रांसफर किए.
जैसे ही प्रीति अपने पैसे निकालना चाहती थी, स्कैमर्स उससे और पैसे की डिमांड करने लगते थे. मामल जब यहां तक पहुंचा, तो पीड़िता को इस पर शक हुआ.
इसके बाद पीड़िता ने कोयंबटूर साइबरक्राइम पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत इस मामले को दर्ज कर लिया है.
इस तरह के स्कैम आए दिन देखने को मिलते हैं. अगर आप भी अनजान नंबर्स के आने वाले मैसेज और जॉब ऑफर्स के चक्कर में पड़ते हैं, तो स्कैम का शिकार हो सकते हैं.
इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले तो किसी भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज, लिंक या वॉट्सऐप कॉल का रिप्लाई ना करें.
किसी अनजान शख्स के कहने पर कहीं भी पैसे निवेश ना करें. मार्केट में निवेश करने के लिए सही और ऑथराइज्ड तरीकों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.