ऑनलाइन नौकरी सर्च करना पड़ा भारी

लगा दिया 3 लाख का चूना, ना करें ये गलती

29 Sep  2023

Aajtak.in

युवाओं में ऑनलाइन काम करने और वहां इंटरनेट पर नई-नई इंफोर्मेशन खोजने का काफी क्रेज है. ऐसी ही एक आदत एक युवक को भारी पड़ गई. 

इंटरनेट पर ढेर सारा कंटेंट

विक्टिम एक ऑनलाइन फर्म में काम करता था और ज्यादा अच्छी सैलरी के चक्कर में उसने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रेज्यूमे अपलोड कर दिया. 

ऑनलाइन खोज रहा था नौकरी 

इसके बाद एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और खुद को एक कंपनी का बॉस बताया. इसके बाद उसे पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया. 

खुद को बताया बॉस 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और उसे पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया. इसमें उसे गूगल मैप्स पर रिव्यू लिखने को कहा.

लिखना है गूगल मैप्स पर रिव्यू 

विक्टिम का भरोसा जीतने के लिए स्कैमर्स ने शुरुआत में टास्क पूरा करने के बदले, उसे कुछ रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद विक्टिम को इस काम पर भरोसा हो गया. 

शुरुआत में दिए रुपये 

इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को हाई रिटर्न का प्लान बताया, जिसमें काफी ज्यादा रुपये कमाने का लालच दिया. 

हाई रिटर्न का प्लान बताया

13 से 14 अगस्त के दौरान विक्टिम ने कुल 3.07 लाख रुपये ट्रांसपऱ कर दिए. यह रकम कुल 6 ट्रांजैक्शन में भेजी गई. 

3 लाख रुपये किए ट्रांसफर 

इस साइबर फ्रॉड के बारे में विक्टिम को उस दौरान पता चला, जब उसने रिटर्न मांगा तो उसने 50 हजार रुपये एक्स्ट्रा की डिमांड कर दी.

कब चला पता? 

50 हजार रुपये देने से मना करने के बाद विक्टिम को पता चला कि स्कैम का शिकार हो गया है. इसके बाद स्कैमर्स ने नंबर और अन्य अकाउंट आदि को बंद कर दिया. इसके बाद विक्टिम ने पुलिस के पास कंप्लेंट दर्ज कराई. 

आखिरी बार कॉन्टैक्ट