ऑनलाइन जॉब ऑफर से सावधान! महिला की एक गलती और लगा 4.63 लाख का चूना  

1 April 2024

Online Job Scam: साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

सामने आया Job Scam 

नया मामला कोयंबटूर का है, जहां 34 साल की महिला के साथ साइबर फ्रॉड हुआ. साइबर ठगों ने महिला को 4.63 लाख रुपये का चूना लगाया. 

महिला हुई शिकार 

दरअसल, साइबर ठगों ने महिला को Telegram पर मैसेज भेजा. इसके बाद महिला को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया. 

मैसेज से किया कॉन्टैक्ट 

विक्टिम को शुरुआत में Google पर रिव्यू देने का काम दिया था, जिसमें अलग-अलग कंपनियों पर रिव्यू देना था. 

गूगल पर देना था रिव्यू 

इसके बाद साइबर ठग ने विक्टिम महिला को हाई रिटर्न का लालच देकर इनवेस्टमेंट का प्लान बताया. लालच में महिला ने अनजान व्यक्ति की बातों पर यकीन कर लिया.

हाई रिटर्न के चक्कर में फंसी 

इसके बाद विक्टिम ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन में टोटल 4.63 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी. अलग-अलग बैंक अकाउंट में भेजे गए रुपये पर महिला को फेक रिटर्न भी दिखा. 

 4.63 लाख रुपये लगाए 

इसके बाद जब महिला ने अपने इनवेस्टमेंट के रिटर्न को निकालना चाहा, तो वह ऐसा नहीं कर पाई. इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है. 

कब चला फ्रॉड का पता? 

इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स से मिली. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

अनजान नंबर से आने वाले किसी भी मैसेज पर आंख बंद करके यकीन ना करें. ऐसा करने से आप फाइनेशियल फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. 

ना करें ये गलती