आपको भी तो नहीं आया ऐसा कॉल
साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है. इस बार ऑनलाइन ठगी करने वालों ने एक रिटायर आर्मी ऑफिसर को शिकार बनाया है. आइए पूरा मामला जानते हैं.
दरअसल, पुलिस कंप्लेंट में सेना के रिटायर ऑफिसर ने बताया है कि 17 अगस्त को उन्हें सुबह के समय एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का न्यूयॉर्क का रिश्तेदार बताया.
न्यूयॉर्क से कॉल करने वाले ने खुद को सुखविंदर सिंह बताया और कहा कि वह उनका रिश्तेदार है. वह जल्द ही इंडिया उनसे मिलने आ रहा है.
इसके बाद खुद को रिश्तेदार बताने वाले व्यक्ति ने विक्टिम से कहा कि वह उन्हें कुछ रुपये भेज रहा है. इस रकम को वह भारत में आकर इस्तेमाल करेगा.
इसके बाद रिटायर ऑफिसर के पास एक अन्य व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी बताया. उसने बताया कि आपके अकाउंट में 24 लाख रुपये की राशि आई है, जो 24 घंटे के बाद शो होगी.
इसके बाद विदेश से दोबारा कॉल आता है और स्कैमर्स खुद को एक परेशानी में फंसा हुआ बताता है. इसमें वह कहता है कि उसे वीजा के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत है.
स्कैमर्स ने बताया कि वह इस फंड को वीजा एजेंट को ट्रांसफर कर दे. साथ ही वह इस रकम को उस 24 लाख रुपये में से काट ले.
इसके बाद रिटायर आर्मी ऑफिसर ने पहले 1 लाख रुपये सेंड किए और फिर 2 लाख रुपये भेज दिए. इसके बाद 2 लाख रुपये और डिमांड की. लेकिन 3 लाख रुपये देने का बाद विक्टिम को हुआ शक.
विक्टिम ने अपने किसी दोस्त को कॉल किया और इस पूरे मामले के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने कनाडा में रहने वाली अपनी बहन को कॉल किया, इसके बाद उन्होंने असली सुखविंदर से बातचीत की. इसके बाद फ्रॉड का खुलासा हुआ.
पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. सेना से रिटायर कैप्टन रंजीत सिंह को इस ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.