स्टॉक मार्केट से कमाई का झांसा, इंस्टॉल किया ऐप और गंवाए 25 लाख  

20 Nov 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को एक्स्ट्रा कमाई का लालच भारी पड़ा. विक्टिम के बैंक खाते से कुछ हजार नहीं, बल्कि कुल 25 लाख रुपये गायब हो गए.

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, विक्टिम को स्टॉक मार्केट से कमाई करने का लालच दिया. इसके बाद विक्टिम ने एक ऐप इंस्टॉल कर लिया. आखिर में वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. 

स्टॉक मार्केट से कमाई 

दरअसल, साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को 24 सितंबर को एक मैसेज इंस्टाग्राम पर रिसीव हुआ. 

कैसे शुरू हुआ साइबर फ्रॉड 

स्कैमर्स ने विक्टिम को ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के जरिए एक्स्ट्रा कमाई का लालच दिया. इसके लिए यूजर्स को एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा.

कमाई का दिया लालच 

एक बार ऐप इंस्टॉल करने के बाद विक्टिम को सबसे पहले एक टास्क कंप्लीट करने को कहा. इसके बाद स्कैमर्स ने भरोसा जीतने के लिए कुछ रुपये दिए भी. 

कंप्लीट करने थे टास्क  

इसके बाद विक्टिम ने बताया कि स्कैमर्स ने उसे 50 हजार रुपये इनवेस्ट करने को कहा. इसके बाद 4.5 लाख रुपये इनवेस्ट किए और फिर 5 लाख रुपये इनवेस्ट किया. 

पहले मांगे 50 हजार रुपये 

इसके बाद विक्टिम ने रिटर्न मांगा, तो उसे एक भी रुपया रिटर्न के नाम पर नहीं मिला. इतना ही नहीं, जो रुपये उसने इनवेस्टमेंट के नाम पर लगाए थे, वो उन्हीं भी नहीं निकाल सका. 

इनवेस्टमेंट के बाद रिटर्न नहीं 

इसके बाद विक्टिम को इस पूरे मामले को लेकर शक हुआ. 26 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक चले इस स्कैम में विक्टिम ने 25 लाख रुपये गंवा दिए थे. 

करीब 15 दिन चला स्कैम 

इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

पुलिस कर रही मामले की जांच