10.5 लाख रुपये का लगा चूना, ना करें ये गलती
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन नए-नए मामले पढ़ने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट ऑनलाइन फ्रॉड में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल को शिकार बनाया है .
कर्नाटक की रहने वाली सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल एक ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो गई हैं. इसमें यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखा और फिर आखिर में वे ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉफ्टवेयर प्रोफेशल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखा, जिसमें 'You can Earn' लिखा था. इसके बाद यूजर ने 'I Am Interested लिखकर भेजा.
इसके बाद यूजर्स को अनजान नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें बताया कि इंस्टाग्राम एडवर्टाइज पर आपने मैसेज किया, उसी से संबंधित काम बताया.
विक्टिम को मैसेज करके टेलीग्राम ऐप इंस्टॉल करना को कहा और उसके बाद @khannika9912 से कनेक्ट होने के लिए कहा. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.
विक्टिम ने टेलीग्राम यूजर्स (@khannika9912) से संपर्क किया. इसके बाद टेलीग्राम पर विक्टिम को ज्यादा कमाई के लिए इनवेस्टमेंट प्लान बताया और 30 प्रतिशत रिटर्न का वादा किया.
टेलीग्राम यूजर्स ने 30 प्रतिशत का रिटर्न का वादा किया. भरोसा जीतने के लिए स्कैमर्स ने 7000 रुपये के इनवेस्टमेंट के बदले 9100 रुपये रिटर्न दिया.
एक बार भरोसा जीतने के बाद स्कैमर्स ने विक्टिम से 20 हजार रुपये इनवेस्ट करने को कहा. इसके बाद विक्टम ने रुपये ट्रांसफर कर दिए.
पैसा लूटने के लिए स्कैमर्स ने अलग-अलग बहाने बनाए. शुरुआत में उसे कहा कि अकाउंट ब्लॉक हो गया. फिर कहा और ज्यादा रुपयों भेजों, तभी पुराना अकाउंट खुलेगा और नए इनवेस्टमेंट पर ज्यादा रुपये भी मिलेंगे.
विक्टिम ने अलग-अलग UPI ID पर कुल 10,50,525 रुपये ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद उसे पता चला कि वह स्कैम का शिकार हुआ है.