पार्ट टाइम जॉब के लालच में लगा 9.35 लाख का चूना

कभी न करें ये गलती

13 July 2023

Aajtak.in

Online Fraud का नया मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने एक क्लिक में अपनी मेहनत के 9.35 लाख रुपये गंवा दिए. इसमें यूजर्स घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी का झांसा दिया था.

Online Fraud का नया मामला 

दरअसल,पीड़ित को अनजान नंबर से मैसेज आता है, जिसमें उसे घर बैठे काम करने का लालच और पार्ट नौकरी का लालच दिया जाता है. 

पार्ट टाइम जॉब का लालच 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 वर्षीय व्यक्ति को टेलीग्राम पर एक मैसेज आता है, जिसमें पार्ट टाइम नौकरी का लालच दिया जाता है.

Telegram पर आया मैसेज

मैसेज में दावा किया जाता है कि वह Neilsen मीडिया की एचआर टीम से हैं. बतौर एचआर महिला ने बताया कि घर बैठे कमाई का मौका है, जिसमें एक टास्क के लिए 150 रुपये मिलेंगे. 

एक टास्क के 150 रुपये 

इसके बाद महिला ने बताया कि उन्हें एक लिंक पर क्लिक करना होगा, जहां उन्हें सिर्फ होटेल्स आदि पर रेटिंग देनी होगी. इस लिंक पर क्लिक करके वे जॉब की शुरुआत कर सकते हैं.

रेटिंग देने का काम 

लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित को वह UPI ID पर लेकर जाता है. टास्क पूरा करने के बाद पीड़ित को 150 रुपये मिल गए. इसके बाद एक्स्ट्रा टास्क किए और 900 रुपये प्राप्त हुए.

UPI ID पर ले गया लिंक 

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कुछ दिन तक उन्हें रिटर्न आता रहा. शुरुआत में उन्होंने 2,000 रुपये इनवेस्ट किए और फिर 2800 रुपये का रिटर्न मिला. 

कुछ दिन चला टास्क का काम 

एक दिन व्यक्ति को वादा के मुताबिक, 7000 रुपये, 4500 रुपये और फिर 98000 रुपये तक का रिटर्न रिसीव हुआ. इसके बाद पीड़ित को भरोसा हो गया कि ये काम ठीक है. 

पहले मिला 1 लाख का रिटर्न 

पीड़ित का भरोसा जीतने के बाद पीड़ित को इनवेस्ट करने को कहा. रिटर्न न मिलने पर और इनवेस्ट करने को कहा. आखिर में पीड़ित को कुल 9.37 लाख रुपये का चूना लगा.

 खाली किया अकाउंट 

कुछ समय इंतजार करने के बाद आखिर में पीड़ित को समझ आया कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया है. इसके बाद उन्होंने Dahisar पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट