बैंक खाते से ऐसे उड़ाए रुपये
दरअसल, 26 साल के IT प्रोफेशनल को एक अनजान नंबर से कॉल आया. उसने खुद को मुंबई पुलिस का RTO ऑफिसर बताया.
विक्टिम को एक अनजान नंबर से एक कॉल आया, जिसमें बताया कि उनके नाम ट्रैफिक के नियम उल्लंघन करने का आरोप है.
इसके बाद विक्टिम को कॉल पर बताया कि अधिकारी से बात करने के लिए '1' दबाएं. इसके विक्टिम महिला की बात एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया.
खुद को RTO ऑफिसर बताने वाले व्यक्ति ने कहा है कि विक्टिम के ऊपर हिट एंड रन का केस है. कोर्ट ट्रायल के लिए उन्हें मुंबई की अदालत में आना होगा.
शुरुआत में विक्टिम ने इन सभी आरोपों को खारिज किया. उसने बताया कि वह बेंगलुरू में रहती हैं और हाल ही में उसने मुंबई का विजिट भी नहीं किया.
इसके बाद RTO ऑफिसर ने विक्टिम महिला की कॉल दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी. उस व्यक्ति ने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया और Skype पर महिला को बयान दर्ज कराने को कहा.
विक्टिम महिला ने Skype कॉल के दौरान आधार कार्ड डिटेल्स दी और खुद के बारे में बताया. इस दौरान स्कैमर्स ने बैंक डिटेल्स भी हथिया ली.
इस दौरान महिला को बताया गया कि उनके बैंक अकाउंट का टेरर फंडिंग में इस्तेमाल किया, जो एक बड़ा जुर्म है.
विक्टिम महिला इन कानूनी मुकदमों के नाम से घबरा गईं. इसके फर्जी पुलिस वाले ने मामला खत्म करने के लिए कुछ रुपये मांगे.
इसके बाद महिला ने तुरंत अपने बैंक अकाउंट से दो अन्य बैंक खाते 96,650 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला से कुछ और रुपये मांगे, जिसे देने से महिला ने मना कर दिया.
इसके बाद महिला को शक हुआ और फिर उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.