गंवा दिए 18 लाख रुपये, ना करें ये गलती
दरअसल, पुणे के रहने वाले 39 साल के व्यक्ति, जिनका नाम शरद गुप्ता है, वे एक लेटेस्ट साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. उन्होंने इसकी पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है.
स्कैमर ने विक्टिम को बताया कि एक्स्ट्रा इनकम के लिए यूजर्स को ऑनलाइन टास्क पूरे करने होंगे. उसके बदले में उसे अच्छी इनकम मिलेगी.
विक्टिम का भरोसा जीतने के लिए स्कैमर्स ने कुछ सबूत दिखाए कि कितने लोग अब तक मालामाल हो चुके हैं. स्कैमर्स ने बताया कि वे लोग भी यह ऑनलाइन टास्क कर रहे हैं.
स्कैमर्स की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर विक्टिम पार्ट टाइम जॉब के लालच में आ गए. कुछ ऑनलाइन टास्क पूरे करने के बाद विक्टम को यकीन हो गया कि यह काम ठीक है.
ऑनलाइन टास्क के बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को हाई रिटर्न का लालच दिया. इसके बदले कुछ इनवेस्ट करने को कहा. साथ ही कई और अच्छे बेनेफिट्स भी बताए थे.
विक्टिम ने भरोसे में आकर मल्टीपल पेमेंट कर दीं, जो कुल 18.70 लाख रुपये थे. यह पूरी पेमेंट ऑनलाइन की थी.
करीब एक महीने तक कोई रिटर्न ना मिलने पर विक्टिम ने अपनी रकम वापस मांगी. लेकिन वह अपनी रकम को वापस नहीं निकाल सका. इसके बाद उसे समझ आया कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया है.
विक्टिम को स्कैम का पता चलते ही उस मामले की जानकारी सीधी पुलिस को दी और साइबर क्राइम में कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.
ऑनलाइन फ्रॉड में हाई रिटर्न का लालच देकर इससे पहले भी कई लोगों को ठगा जा चुका है. कुछ मामलों में स्कैमर्स ने यूजर्स को 30 प्रतिशत रिटर्न तक का लालच दिया है. ऐसे फ्रॉड से दूर रहना चाहिए.