पहले मिले 150 रुपये और फिर लगा 10 लाख का चूना

ऐसे बनाया ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

27 Aug 2023

Aajtak.in

ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक फुटबॉल कोच से स्कैमर्स ने 10 लाख रुपये लूट लिए हैं. ठगी करने वाले ने एक बार फिर से WhatsApp का इस्तेमाल किया. आइए जानते हैं इस स्कैम के बारे में.

 बैंक खाते से खाली किए 10 लाख 

मुंबई में रहने वाले फुटबॉल कोच जोएल चेट्टी अचानक एक ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो गए. इसके लिए उन्हें मैसेजिंग ऐप पर एक फर्जी पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया था. यह मैसेज नेहा नाम की लड़की ने किया था. 

पार्ट टाइम जॉब का लालच 

वॉट्सऐप मैसेज पर दावा किया कि वह Digital Osian, L.L.C. India नाम की कंपनी से है. इसमें उसने बताया कि एक पार्ट टाइम जॉब है, जिसमें यूजर्स को वीडियो लाइक करना होगा. 

वीडियो लाइक करने का काम 

Youtube चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करने के बाद यूजर्स को स्क्रीनशॉट्स लेने को कहा. इसके बाद इन स्क्रीनशॉट्स पिक्चर को कंपनी को सेंड करने को कहा. 

स्क्रीनशॉट्स भेजने को कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैमर्स ने फुटबॉलर कोच को एक टेलीग्राम ग्रुप  जॉइन करने को कहा. इसके बाद रुपये ट्रांसफर करने के लिए बैंक डिटेल्स आदि मांगी, जिसमें UPI ID भी शामिल है. 

नौकरी के बहाने मांगी डिटेल्स 

शुरुआत में विक्टिम को टास्क कंप्लीट करने पर 150 रुपये का रिटर्न दिया. इसके बाद उसे 2000 रुपये का इनवेस्टमेंट करने पर 2800 रुपये रिसीव हुए. इसके बाद शुरू हुआ फ्रॉड का खेल. 

ऐसे जीता भरोसा 

इसके बाद फ्रॉड करने वाले ने विक्टिम को ज्यादा कमाई का लालच दिया और उसके लिए एक अकाउंट ओपेन किया. इसमें 9000 रुपये की डिमांड की. इसके बाद टास्क के लिए 40 हजार रुपये एक्स्ट्रा मांगे. 

धीरे-धीरे ट्रांसफर कराए रुपये 

स्कैमर्स ने अलग-अलग बहाने बनाकर विक्टिम को लूटना शुरू किया. ऐसे में विक्टिम ने काफी बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी. यह रकम कुल 9,87,620 रुपये थी. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

कई बहाने बनाकर की ठगी 

विक्टिम ने इसके बाद पूरे मामले के बारे में अपनी बहन से बात की. इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया. इसके बाद उन्होंने कोई भी रकम ट्रांसफर नहीं की.  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

कैसे पता चला फ्रॉड