एक कॉल, एक मैसेज और फिर बैंक खाते से धड़ाधड़ उड़े रुपये, ना करें ये गलती  

07 Mar 2024

Online fraud का एक नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से 16 लाख रुपये का चूना लगाया है. विक्टिम पुणे के बुजुर्ग हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Online fraud का नया केस 

दरअसल, साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक कॉल से हुई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टिम के पास 27 मार्च के दिन मोबाइल पर एक कॉल आया. 

आया एक कॉल 

कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल शर्मा बताया और कहा कि वे महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) के स्टाफ हैं. इसके बाद उसने विक्टिम को बिल भरने को कहा. 

बिल भरने को कहा 

साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को 514 रुपये के बिल का भुगतान करने को कहा. इसके बाद बुजुर्ग पेमेंट करने को तैयार हो गए. इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने बुजुर्ग को एक लिंक भेजा. 

514 रुपये का बिल भरने को कहा

साइबर क्रिमिनल्स द्वारा भेजे गए मैसेज में एक लिंक भी था. इस लिंक पर विक्टिम ने क्लिक किया, उसके बाद कुछ प्रोसेस फॉलो करने को कहा. इसके बाद बुजुर्ग को अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट करने को कहा. 

भेजा एक लिंक 

इसके बाद जैसे ही विक्टिम ने अपनी तरफ से प्रोसेस को कंप्लीट किया, तो विक्टिम के बैंक अकाउंट से कुछ मैसेज आने लगे. इन मैसेज में विक्टिम के बैंक अकाउंट से धड़ाधड़ रुपये कटने लगे.

प्रोसेस पूरा किया 

इसके बाद विक्टिम ने जब ध्यान दिया, तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से कई लाख रुपये किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए गए हैं

अकाउंट से उड़ाए रुपये 

इसके बाद विक्टिम ने बैंक से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि उसके नाम से 16,22,310 रुपये का लोन अप्रूव हुआ है. हालांकि इसके बारे में विक्टिम को कोई जानकारी नहीं थी.

लिया 16 लाख का लोन 

इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेटं दर्ज कराई. पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट