लुट गई बुजुर्ग की जमां-पूंजी, KYC अपडेट के नाम पर किया इतने लाख का फ्रॉड

07 Dec 2023

साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक एक बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से 2.5 लाख रुपये उड़ा लिए गए.

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, लेटेस्ट मामला कोलकाता से सामने आया है, जहां सरकारी नौकरी से रिटायर एक बुजुर्ग अचानक एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. 

कोलकाता के बुजुर्ग शिकार 

दरअसल, 11 नवंबर को दिवाली के दिन बुजुर्ग को दोपहर को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह उनकी ब्रांच के टेबल नंबर 3 से बोल रहा है. 

अनजान नंबर से आया कॉल 

टेबल नंबर-3 वह जगह है, जहां उनका पेंशन अकाउंट है. इसके बाद विक्टिम को कॉलर की बातों पर यकीन हो गया. 

कॉलर की बातों पर यकीन 

इसके बाद कॉलर ने बताया कि उनकी KYC (Know Your Custmer) डिटेल्स को अपडेट करना है. इसके लिए फोन पर कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करना होगा. 

KYC अपडेट करने को कहा

बुजुर्ग को फोन पर इंस्ट्रक्शन फॉलो करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने फोन अपने ग्रैंडसन को दिया, जो 11 साल का है. 

बुजुर्ग ने दिया ग्रैंडसन को फोन

बच्चें ने कॉलर के इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया और फोन पर आने वाले डिटेल्स पर क्लिक करता रहा. कुछ मिनट के बाद बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से 2.5 लाख कट गए. 

बच्चे ने फॉलो किया इंस्ट्रक्शन 

कोलकाता में रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट से दो ट्रांजैक्शन में 2,57,650 रुपये का फ्रॉड हुआ है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.

ढाई लाख का लगा चूना 

इसके बाद विक्टिम बुजुर्ग ने उस नंबर पर कई कॉल की, लेकिन वह नंबर नोट रीचेबल आया. इसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.  

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट