बैंक अकाउंट से कटते रहे रुपये

28 ट्रांजेक्शन के बाद भी नहीं आया एक भी SMS

05 Sep 2023

Aajtak.in

ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के अकाउंट से कई लाख रुपये उड़ा लिए और उसको बैंक की तरफ से कोई भी SMS अलर्ट नहीं आया. 

सामने आया नया ऑनलाइन फ्रॉड

इस साइबर क्राइम के दौरान व्यक्ति के अकाउंट से कुल 28 ट्रांजेक्शन हुईं और 6.45 लाख रुपये का चूना लगा दिया. गौर करने वाली बात यह है कि 28 ट्रांजेक्शन के बाद भी बैंक की तरफ से एक SMS अलर्ट नहीं आया.  

28 ट्रांजैक्शन से हुई ठगी 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मुंबई में होने वाले एक साइबर क्राइम की. जहां एक 64 साल के एक व्यक्ति के पास एक कॉल आती है और कुछ देर की बातचीत के बाद वह उनके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा लिए जाते हैं. 

मुंबई मे बुजुर्ग के साथ हुआ फ्रॉड

दरअसल, बुजुर्ग का बैंक अकाउंट महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक निजी बैंक में हैं. उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आता है. वह अनजान व्यक्ति खुद को प्राइवेट बैंक का एग्जीक्यूटिव बताता है. इसके बाद वह KYC (Know Your Customer) अपडेट करने को कहता है . 

क्या है पूरा मामला 

बुजुर्ग को बताया कि बैंक में उनकी पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट नहीं है. इसके बाद वह डेट ऑफ बर्थ समेत दूसरी डिटेल्स की भी मांगता है. इसके बाद वह कॉल काटने को कहता है. 

पहले मांगी पैन कार्ड डिटेल्स 

इस ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी बुजुर्ग व्यक्ति को शाम के समय मिली, जब वह बाजार में कुछ सामान खरीदने गए और उन्होंने पेमेंट करने के लिए UPI किया तो उसमें बैंक बैलेंस कम बताया.

कब मिली फ्रॉड की जानकारी

इसके बाद उन्होंने बैंक डिटेल्स चेक की और ट्रांजेक्शन देखीं तो उन्हें पता चला कि उनकी जानकारी के बिना कुल  28 ट्रांजेक्शन हुई हैं. इसमें उनके बैंक अकाउंट से 6.45 लाख रुपये उड़ गए.

बैंक स्टेटमेंट से चला पता  

गौर करने वाली बात यह है कि  28 ट्रांजेक्शन के बाद भी यूजर्स के पास कोई SMS अलर्ट नहीं आया. उनके बैंक अकाउंट से धीरे-धीरे रुपये कटते गए. सभी ट्रांजेक्शन 24-25 हजार रुपये के बीच हुई.

नहीं आया एक भी मैसेज 

बुजुर्ग व्यक्ति ने साइबर क्राइम का पता चलते ही, उसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, उसकी जांच शुरू कर दी है. ये सभी सभी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

पुलिस कर रही है जांच