बिजली बिल जमा करने की आज है लास्ट डेट...,फिर किया बैंक खाता खाली

22 Oct 2023

Aajtak.in

भारत में आए दिन साइबर स्कैम के नए-नए मामले सुनने को मिल रहे हैं. आज हम एक ऐसे ही अनोखे स्कैम के बारे में बताने जा रहे हैं. 

स्कैमर्स ऐसे लगा रहें चूना 

दरअसल, आजकल ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल के नाम से कई भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है. इसमें यूजर्स के अकाउंट से पलक झपकते ही काफी बड़ी रकम उड़ा ली जाती है. 

लोगों को ठगने का काम 

दरअसल, हाल ही में कई लोगों के पास मैसेज आया होगा कि डियर कस्टमर आपकी इलेक्ट्रिसिटी पावर आज काट दी जाएगी, क्योंकि आपने बिजली का बिल नहीं भरा है. यह मैसेज हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से किसी भाषा में हो सकता है.

बिजली कनेक्शन काटने का डर 

इस तरह के मैसेज में इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर आदि का नंबर भी होता है. कई मैसेज में एक एक्टिव लिंक भी होता है. ऐसे में अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है, तो सावधान रहने की जरूरत है. 

स्कैमर्स का हो सकता है मैसेज 

दरअसल, इस तरह के कई मैसेज इलेक्ट्रिसिटी विभाग की तरफ से भी भेजे जाते हैं और अब कुछ स्कैमर्स ने इन मैसेज का डुप्लीकेट तैयार करके उसमें फिंशिंग लिंक एड कर देते हैं. इसके उन मैसेज को यूजर्स को भेजा जाता है. 

कई स्कैमर्स उठाते हैं फायदा 

पूरे भारत में ऐसे लिंक कई लोगों को रिसीव होते हैं, जिनमें से कुछ मैसेज स्कैमर्स द्वारा भेजे जाते हैं. स्कैमर्स के मैसेज का इरादा यूजर्स के बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाने का होता है.  

कई लोगों को आते हैं ये मैसेज 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तरह के फर्जी साइबर फ्रॉड का शिकार कई लोग हो चुके हैं. 

कई लोग हो चुके हैं शिकार 

फेक इलेक्ट्रिसिटी स्कैम में यूजर्स के पास एक कॉल या मैसेज आता है. इसमें यूजर्स से कहा जाता है कि उनका बिजली कनेक्शन काटा जाना है, क्योंकि उन्होंने बिल नहीं भरा है.

कैसे होता है स्कैम? 

इसके बाद भोले-भाले कुछ लोग इस चक्कर में फंस जाते हैं और तुरंत बिल भरने का कहते हैं. इसके बाद कॉलर Teamviewer mobile app जैसे ऐप्स को इंस्टॉल कराकर, बैंक खाते से रुपये उड़ा लेता है. 

बताते हैं बिल भरने का तरीका 

इस तरह के साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर या फिर खुद को इलेक्ट्रिसिटी विभाग से बताने वाले कॉल और मैसेज पर आंख बंद करके यकीन ना करें. मैसेज में आने वाले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. 

कैसे रहें सुरक्षित?