सरकारी एजेंसी की वॉर्निंग, बहरूपियों से दूर रहने को कहा, ना करें ये गलती

23 July 2024

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए के सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम के बैंक अकाउंट से साइबर स्कैमर्स बड़ी ही चालाकी के साथ करोड़ रुपये तक उड़ा लेते हैं.

बढ़ रहे साइबर फ्रॉड 

Credit: AI image

ऐसे साइबर स्कैम से बचाने के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से एक X हैंडल चलाया जाता है. इसका नाम Cyber Dost है. यह साइबर-सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरुक करता है. 

Cyber Dost ने दी वॉर्निंग 

Credit: AI image

Cyber Dost ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करके आम लोगों को बहरूपियों से सावधान रहने को कहा है. इसके बारे में जानते हैं. 

बहरूपियों से सावधान रहें

Credit: AI image

असल में बहरूपिये आपको धोखा देने के लिए खुद को कस्टम अधिकारी, पुलिस, रिश्तेदार, डिलीवरी बॉय के रूप में खुद का परिचय दे सकता है.

ऐसे लगा रहे हैं चूना 

Credit: AI image

साइबर दोस्त ने कहा कि सावधान रहें और अपने परिवार को सतर्क करें. इसके लिए आप लेटेस्ट स्कैम के बारे में जानें और खुद को सेफ रखें.

परिवार को भी सतर्क करें 

Credit: AI image

साइबर फ्रॉड से खुद को सेफ रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. पहले तो आप किसी भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज पर भरोसा ना करें.

ध्यान रखें ये बातें 

Credit: AI image

साइबर फ्रॉड से सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. यह आपके फोन में ऐप इंस्टॉल कर सकता है. इससे वह आपको मोबाइल को रिमोट एक्सेस पर ले लेगा. 

लिंक पर क्लिक ना करें? 

Credit: AI image

साइबर ठग अक्सर डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल करके भी आपको चूना लगा सकते हैं. इसमें वह आपका रिश्तेदार या कोई पुलिस ऑफिसर बनकर कॉल कर सकता है. इसके बाद रुपये मांग सकता है.

डीपफेक वीडियो से सावधान

Credit: AI image

ऑडियो क्लोनिंग का इस्तेमाल करके सामने वाला आपके  मम्मी-पापा,भाई-बहन या फिर अन्य कोई रिश्तेदार बनकर कॉल कर सकता है. इसके बाद रुपये ठग सकता है. 

ऑडियो क्लोनिंग से सावधान 

Credit: AI image