5 हजार रुपये तक सेव करने का मौका
OnePlus के प्रोडक्ट रेंज काफी बड़ी है, जिसमें मोबाइल फोन से लेकर Smart TV तक मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता स्मार्ट टीवी खोज रहे हैं तो आज हम एक खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
OnePlus के Smart TV पर खास ऑफर लिस्टेड है, जिसकी मदद से टीवी पर 5 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिल रहा है. यह ऑफर ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है.
वनप्लस के ऑफिशियल वेबसाइट पर OnePlus TV Y1S Pro मौजूद है, जो 45 inch,50inch, और 55 inch के स्क्रीन साइज में आता है. हम 55inch पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है.
OnePlus TV 55 Y1S Pro स्मार्ट टीवी 4K UHD डिस्प्ले में आती है. साथ ही इसमें एंड्रॉयड 10 टीवी ओएस मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह Bezel-Less डिजाइन में है.
OnePlus टीवी में यूजर्स को 24W का स्पीकर्स मिलेगा, जो Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है. यह वनप्लस से अन्य डिवाइस से कनेक्ट हो सकती है.
OnePlus Smart TV में गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले, और इनबिल्ट क्रोम कास्ट का फीचर मिलेगा. OnePlus Connect 2.0 की मदद से मोबाइल पर मौजूद कंटेंट को टीवी पर शेयर किया जा सकता है, जिसमें वाईफाई डेटा का यूज नहीं होगा.
OnePlus TV 55inch Y1S Pro पर ICICI Bank 3000 रुपये तक का इंस्टेंड डिस्काउंट दे रहा है. इसके लिए ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड, EMI और नेटबैकिंग का इस्तेमाल करना होगा.
Red Cable Club जॉइन करके भी 2000 रुपये तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. बैंक ऑफर और रेड क्लब डिस्काउंट मिलाकर 5000 रुपये तक सेव किए जा सकते हैं.
OnePlus टीवी पर ये डिस्काउंट और ऑफर कुछ नियम व शर्तों के साथ मिलेगा, जिन्हें पूरा करना होगा. ये सभी फोटो oneplus.in और unsplash.com से ली गई है.