OnePlus की नई सेल शुरू, यहां मिलेगी 54% तक की छूट 

10 April 2025

OnePlus ने एक नई सेल का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम OnePlus Red Rush Days Sale है. यह सेल OnePlus के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर शुरू की गई है. 

OnePlus  की नई सेल 

OnePlus Red Rush Days Sale शुरू हो चुकी है, जो 13 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल के दौरान आप OnePlus के प्रोडक्ट को कम कीमत में खरीद सकेंगे.

13 अप्रैल तक चलेगी

ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, OnePlus Red Rush Days Sale के दौरान 54 परसेंट तक के ऑफ का फायदा उठा सकेंगे. 

54 परसेंट का डिस्काउंट 

OnePlus Red Rush Days Sale के दौरान एक्सचेंज बोनस का फायदा मिलेगा. यहां 7 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 

एक्सचेंज का ऑफर

OnePlus 13 को 64,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसमें 5 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है. यहां एडिशनल एक्सचेंज बोनस 7 हजार रुपये का है. 

OnePlus 13 पर ऑफर 

OnePlus 13R को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जिसमें 3 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है. यहां आप 4 हजार रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकेंगे. 

OnePlus 13R पर डील 

OnePlus Nord CE4 को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जिसमें इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है. कंपनी यहां सेल के तहत फ्री फोन केस की सुविधा दे रही है, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है. 

OnePlus Nord CE4 पर डील 

OnePlus Nord CE4 Lite को 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा, जिसमें 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट शामिल है. इस पर पहले आओ, पहले पाओ के आदार पर फोन केस मिल जाएगा.

Nord CE4 Lite पर ऑफर

OnePlus Red Rush Days Sale के दौरान इयरबड्स, TWS और अन्य असेसरीज को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.

कई और प्रोडक्ट शामिल