जारी किया टीजर
OnePlus ने इस साल अपना पहला टैबलेट लॉन्च किया था, जो एक प्रीमियम प्रोडक्ट है. अब कंपनी एक अफोर्डेबल टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है.
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने टैबलेट को टीज किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये OnePlus Pad Go के नाम से लॉन्च हो सकता है.
कंपनी ने टीजर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'What’s work without a little play' और 'All Play, All Day'.
दूसरे कैप्शन से साफ है कि ये टैबलेट बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा. टीजर में दिखाया गया डिजाइन काफी हद तक OnePlus Pad जैसा ही लग रहा है.
इसमें भी आपको एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. इस डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है.
वनप्लस के अपकमिंग टैबलेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है.
वनप्लस का मौजूदा टैबलेट यानी OnePlus Pad 37,999 रुपये की कीमत पर आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के सस्ते टैबलेट में आपको कई फीचर्स OnePlus Pad जैसे ही मिलेंगे.
बता दें कि OnePlus Pad में 11.6-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ये टैबलेट Dimensity 9000 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 9510mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.