16 Nov 2024
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus के फ्लैगशिप फोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.
इस हैंडसेट को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं OnePlus Open की, जिस पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट है.
कंपनी ने इस हैंडसेट को 1,39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. फिलहाल इस पर 40 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है.
इसके लिए आपको किसी कार्ड या कूपन की जरूरत नहीं है. आप इसे Amazon से 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
साथ ही आप बैंक ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, ये बहुत छोटा डिस्काउंट है.
OnePlus Open कंपनी का पहला फोल्डिंग फोन है. इसमें 6.31-inch का कवर डिस्प्ले और 7.82-inch का मेन डिस्प्ले मिलता है.
दोनों ही स्क्रीन AMOLED हैं. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें Android 14 का सपोर्ट मिलता है.
डिवाइस 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है. फोन में 48MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
वहीं फ्रंट में 20MP और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4805mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.