OnePlus फ्री दे रहा वायरलेस चार्जर, केस और बहुत कुछ, जानिए क्या है ऑफर

12 Oct 2023

वनप्लस के कई डिवाइस पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इसमें फोन केस, चार्जर और दूसरे डिवाइस शामिल हैं. आपको इन पर 100 परसेंट तक डिस्काउंट मिल रहा है. 

100% डिस्काउंट 

इस लिस्ट में OnePlus Warp Charge 30 का वाइट कलर, Nord CE 2 Lite 5G  का सिलिकॉन बंपर केस और दूसरे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. 

किन पर है ऑफर?

कंपनी कई प्रोग्राम्स के तहत बेहतरीन डिस्काउंट और डील्स ऑफर कर रही है. इनमें OnePlus Discount Program, रेफरल प्रोग्राम, रेड केबल क्लब शामिल हैं. 

कई प्रोग्राम के तहत ऑफर

इन डिस्काउंट को हासिल करने के लिए यूजर्स को वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां उन्हें तमाम डिटेल्स मिलेंगी. हालांकि, ये ऑफर हमेशा के लिए नहीं है.

सीमित है ऑफर 

कंपनी ये ऑफर सीमित स्टॉक के लिए दे रही है. हालांकि, खबर लिखते वक्त इस लिस्ट के ज्यादातर प्रोडक्ट्स आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहे थे, लेकिन कई अभी भी उपलब्ध हैं. 

इस बात का रखें ध्यान 

कुछ एक्सेसरीज पर 100 परसेंट नहीं तो 70 से 80 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा वनप्लस दीवाली सेल भी लाइव हो चुकी है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.

मिल रहा डिस्काउंट 

7 अक्टूबर से शुरू हुई ये सेल 31 अक्टूबर तक चलेगी. इस सेल में यूजर्स OnePlus 11R, Buds Pro 2 और दूसरे डिवाइसेस को सस्ते में खरीद सकेंगे. 

दीवाली सेल भी चल रही 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को आप इस सेल से 17,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. वहीं OnePlus Nord 3 5G को आप 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

सस्ते में खरीद सकते हैं फोन 

ये दोनों ही फोन्स मिड रेंज बजट में आते हैं. OnePlus 11R 5G को आप 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसका Solar Red एडिशन भी लॉन्च किया है. 

ये भी हैं ऑफर