सस्ता मिल रहा OnePlus का 5G फोन, इसमें है 80W का फास्ट चार्जर, 50MP का कैमरा 

23 Oct 2023

Aajtak.in

Amazon पर Great Indian Festival Extra Happiness Days सेल चल जारी है.इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर, डील्स और डिस्काउंट लिस्टेड हैं. इस सेल के दौरान OnePlus Nord CE 3 5G सस्ता मिल रहा है. 

Amazon पर धांसू डिस्काउंट

OnePlus Nord CE 3 5G  पर 3 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिल रहा. इस हैंडसेट में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. पहले इस हैंडसेट पर मिलने वाली डील्स के बारे में जानते हैं. 

3 हजार रुपये का डिस्काउंट 

OnePlus Nord CE 3 5G पर कई ऑफर्स लिस्टेड हैं. इसमें से एक 1,500 रुपये का कूपन है, जबकि दूसरा बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट है. ऐसे में 3 हजार रुपये सेव होंगे. 

क्या हैं ऑफर्स ? 

OnePlus Nord CE 3 5G में  6.7 Inche का डिस्प्ले है. यह एक AMOLED FHD+ पैनल है. इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है.

Nord CE 3 5G का डिस्प्ले 

वनप्लस के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें दो वेरिएंट आते हैं, जिसमें से एक 8GB RAM, 128GB Storage है, जबकि दूसरा 12GB RAM, 256GB स्टोरेज में आता है. 

इसमें है स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 

OnePlus Nord CE 3 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का मैन कैमरा दिया है, जो Sony IMX890 के साथ आता है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा है, जबकि  2MP Macro कैमरा है. 

कैसा है कैमरा सेटअप? 

वनप्लस के इस हैंडसेट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इस हैंडसेट में Ultra Steady मोड, डुअल व्यू वीडियो, HDR, पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन जैसे मोड्स हैं. 

सेल्फी कैमरा और मोड्स 

OnePlus Nord CE 3 5G में  5000 mAh की बैटरी के साथ 80W का SUPERVOOC Fast-charging  दिया है. 

मिलेगा 80W का फास्ट चार्जर 

OnePlus Nord CE 3 5G Android 13.1 बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है. 

इस एंड्रॉयड का सपोर्ट