20 हजार से भी कम में मिल रहा OnePlus का ये फोन, मिलेगा दमदार कैमरा

24 June 2024

OnePlus या नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको एक खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, Amazon पर एक सेल चल रही है. 

OnePlus का खास फोन  

Amazon पर Monsoon Mobile Mania नाम की सेल चल रही है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस सेल के दौरान ही वनप्लस का एक खास फोन लिस्टेड है. 

Amazon पर चल रही सेल 

यहां हम OnePlus Nord 3 5G  की बात कर रहे हैं, जो फास्ट चार्जर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. 

OnePlus Nord 3 5G पर डील 

Amazon पर यह फोन 19,998 रुपये में लिस्टेड है, जिस पर लिमिटेड टाइम डील का टैग लगा है. इस कीमत में 8GB RAM और 128GB Storage मिलेगी.

क्या है कीमत? 

OnePlus Nord 3 5G में 6.74 Inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें 120 Hz AMOLED डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया है. 

क्या है स्पेसिफिकेशन? 

OnePlus Nord 3 5G में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 8GB RAM और 128GB Storage देखने को मिल सकती है.  

प्रोसेसर और रैम 

OnePlus Nord 3 5G में  5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC Fast-charger मिलता है. यह फोन जल्दी चार्ज हो जाता है. 

बैटरी और फास्ट चार्जर 

OnePlus Nord 3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी कैमरा  50MP का मुख्य कैमरा मिलता है, जो Sony IMX890 (OIS supported) सेंसर के साथ आता है.

कैमरा सेटअप 

बैक साइड पर अन्य दो कैमरे में से एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. वहीं तीसरा कैमरा 2MP Macro lens है. 16MP फ्रंट कैमरा दिया है. 

अन्य कैमरा सेंसर