25 Jun 2024
OnePlus Nord CE4 Lite भारत में 24 जून को लॉन्च होगा. इसकी लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने OnePlus Nord 3 पर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है.
इस हैंडसेट को आप कई हजार रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुआ था, जो अब सस्ते में मिल रहा है.
Amazon Monsoon Mobile Mania sale चल रही है, जिसमें OnePlus Nord 3 पर डिस्काउंट है. ये फोन 19,999 रुपये में लिस्ट है.
इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर मिल रहा है.
बता दें कि कंपनी ने इस फोन को पिछले साल जुलाई में 33,999 रुपये में लॉन्च किया था. अब ये डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा है.
OnePlus Nord 3 में 6.74-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है.
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग के साथ आता है.