OnePlus दे रहा बंपर ऑफर, Fold समेत कई फोन पर दमदार डील्स 

15 Aug 204

OnePlus ने एक नई सेल Independence Day sale का ऐलान किया है, जो वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर लाइव हो चुकी है.

OnePlus Sale शुरू 

ब्रांड ने बताया है कि यह डील Amazon और अन्य ऑथराइज्ड डीलर्स पर भी मिलेगी. आइए इस डील्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

कहां मिलेगा फायदा? 

OnePlus Independence Day sale के दौरान OnePlus Open, OnePlus 12 और OnePlus Nord 4 समेत दूसरे हैंडसेट को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है.

कई प्रोडक्ट पर छूट 

ये डील्स 31 अगस्त तक लाइव रहेंगी, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. आइए यहां डिटेल्स में जानते हैं. 

कब तक चलेगी सेल? 

OnePlus Open कंपनी का पहला फोल्ड फोन है, जिसे सस्ते में खरीदने का मौका है. इसकी इफेक्टिव कीमत 1,11,999 रुपये है और ओरिजनल कीमत 1,39,999 है.

OnePlus Open पर डील 

OnePlus के फोल्ड फोन पर मिलने वाली डील्स में 20 हजार रुपये का बैंक ऑफर, 8 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. 

ये हैं ऑफर्स 

OnePlus 12 को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, इसमें 5 हजार रुपये का डिस्काउंट है, जो 15 अगस्त तक मिलेगा.

OnePlus 12 पर डील

OnePlus 12 पर ICICI और OneCard की मदद से 7 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जो 31 अगस्त तक वैलिड है. यहां 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बॉनस भी मिलेगा.

OnePlus 12 पर ऑफर 

OnePlus 12R पर भी 15अगस्त के लिए 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ICICI और OneCard की मदद से 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

OnePlus 12R पर छूट

OnePlus Nord 4 (8GB RAM+128GB) पर 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए ICICI Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. अन्य वेरिएंट पर 3 हजार रुपये की छूट मिलेगी.

OnePlus Nord 4 पर छूट 

OnePlus Nord CE 4 पर 3 हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा, जिसके लिए ICICI Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. वहीं, Nord CE 4 Lite पर 2 हजार रुपये का ऑफर है. 

OnePlus Nord CE 4 पर छूट