क्या सैमंसग से भी सस्ता होगा OnePlus Fold फोन?

सामने आए फीचर्स 

29 June 2023

Aajtak.in

Samsung को कांटे की टक्कर देने के लिए वनप्लस एक फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है. वनप्लस के अपकमिंग फोल्ड का नाम OnePlus V Fold होगा. 

Samsung Fold को टक्कर 

ब्रांड पहले ही कंफर्म कर चुका है कि वह इस साल के तीसरे क्वार्टर में फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा. अभी तक किसी महीने या डेट का खुलासा नहीं किया है. 

कब होगा लॉन्च 

ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस हैंडसेट के फीचर्स का खुलासा हो गया है. यह लीक्स एक टिप्स्टर ने शेयर की हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में. 

सामने आए फीचर्स  

OnePlus V Fold में 7.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 2K रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. स्क्रीन के चारों तरफ मोटे बेजेल दिए जा सकते हैं.

OnePlus V Fold के फीचर्स 

OnePlus V Fold के संभावित कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP-48MP के 2 कैमरा सेंसर होंगे. साथ ही 64MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा.

OnePlus V Fold का कैमरा 

वनप्लस वी फोल्ड फोन में सेल्फी के लिए दो जगह कैमरा लेंस दिए जाएंगे. मेन डिस्प्ले पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इंटीरियर डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा मिलेगा. 

सेल्फी कैमरा 

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस के इस अपकमिंग फोल्ड फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा 16GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी. 

प्रोसेसर 

वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4,800mAh की बैटरी और 67W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है. यह फोन Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम कर सकता है.

बैटरी और फास्ट चार्जर 

लीक रेंडर्स देखने से पता चलता है कि इस अपकमिंग हैंडसेट में बैक पैनल पर Hasselblad ब्राडिंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही इसमें अलर्ट स्लाइडर  और इसमें पोर्टरडिंग कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. 

Hasselblad ब्राडिंग भी मिलेगी

Samsung के भारत समेत दुनिया के ढेरों बाजार में फोल्ड और फ्लिप सेगमेंट के कई फोन मौजूद हैं. सैमसंग इस साल Samsung Galaxy Fold 5 फोन लॉन्च करेगा. सभी फोटो सांकेतिक हैं. 

Samsung के कई फोल्ड फोन