24 Sep 2024
OnePlus ने Amazon और Flipkart सेल शुरू होने से पहले अपने प्लेटफॉर्म पर सेल का ऐलान कर दिया है. ऐसे में यूजर्स OnePlus के प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट और कुछ प्रोडक्ट फ्री में ले सकते हैं.
OnePlus Diwali sale के ऑफर्स लाइव हो चुके हैं. यहां यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक उन्हें चुन सकते हैं. इस सेल में कई लेटेस्ट हैंडसेट भी लिस्टेड हैं.
OnePlus के पोर्टफोलियों में कई प्रोडक्ट शामिल हैं, जिसमें TWS इयरबड्स, स्मार्टवॉच, नेकबैंड आदि का नाम शामिल है. इस सेल के दौरान सभी प्रोडक्ट पर डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं.
यहां आज आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स फ्री में OnePlus Buds Pro 2 को पा सकते हैं. आइए जानते हैं.
Oneplus.in पर दीवाली सेल के तहत कई ऑफर्स लिस्टेड हैं. इस ऑफर्स में बताया है कि OnePlus 12 को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है,
Oneplus 12 की 55,999 रुपये की कीमत में सभी ऑफर्स शामिल हैं. इसके साथ ही 13 हजार रुपये के OnePlus Buds Pro 2 फ्री मिल रहा है.
OnePlus Diwali sale की सेल 26 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट आदि मिल रहे हैं. यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है.
OnePlus 12 एक फ्लैगशिप फोन है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स, दमदार परफोर्मेंस और अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है.
OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर है. इसमें 12 GB RAM + 256 GB और 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट दिया है.
OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप है. 64 Megapixels का Periscope Telephoto कैमरा दिया है. 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है.