शोर के दौरान भी क्लियर साउंड, खरीदें ये इयरबड्स

26th October 2021 By:Sachin Dhar Dubey


OnePlus ने हाल ही में OnePlus Buds Pro इयरबड्स लॉन्च किया था.

 इयरबड्स का केस का साइज भी कॉम्पैक्ट है जिसे आप आराम से जेब में रख कर घूम सकते हैं. इसका प्लेसमेंट नॉर्मल मैग्नेटिक है. वहीं बॉटम में आपको मेटल फिनिश देखने को मिलेगा. 


कनेक्टिविटी की बात करें तो इसे आप एंड्रॉयड और आईफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं वन प्लस डिवाइस के साथ कनेक्ट करने के लिए स्क्रीन पर पॉप अप मैसेज दिखेगा जिसके जरिए कनेक्ट किया जा सकता है. 

वन प्लस के अलावा दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी इसे कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं HeyMelody ऐप के जरिए आप इसके कुछ फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है.

 ये इयबरड्स वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं. इस मामले में इसे IP55 रेटिंग भी दिया गया है.

ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो यहां कंपनी के पास काफी कुछ है ऑफर करने के लिए. बेस ठीक ठाक है, लेकिन इसे और भी इंप्रूव्ड होना चाहिए था. 


ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का फीचर बढ़िया है, ये बाहर की नॉयज को अच्छे से ब्लॉक करता है. इसके अलावा इयरबड्स में ट्रांसपेरेंसी मोड्स भी मिलते हैं जिन्हें जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं. 

इन इयरबड्स में 11mm के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. दोनों इयरबड्स में तीन तीन माइक्रोफोन्स मिलते हैं और कॉलिंग के दौरान बिल्कुल असुविधा नहीं होती है.

दोनों इयरबड्स में 40mAh की बैटरी लगी है और केस में 250mAh की बैटरी दी गई है. ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन ऑन रख कर आप पांच घंटे की बैटरी बैकअप  निकाल सकते हैं.

प्रीमियम सेग्मेंट ये इयर बड्स देखने में आपको शायद उतने अट्रैक्टिव न लगें, लेकिन ये वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकते हैं. कंफर्ट पूरा है, ऑडियो क्वॉलिटी डिसेंट है, बेस ज्यादा नहीं है. 

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...