सस्ता मिल रहा OnePlus 12R, Flipkart पर 5 हजार रुपये बचाने का मौका

23 May 2024

OnePlus 12R कंपनी का एक लेटेस्ट फोन है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया था. अब इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.

OnePlus 12R पर डील

यह फोन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है. साथ ही इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. 

यहां मिल रही डील

OnePlus 12R (8G+ 128Gb) को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 39,999 रुपये में लिस्टेड है. फ्लिपकार्ट पर इस हैंडसेट को 36349 रुपये में लिस्टेड किया है. 

कितने रुपये सेव होंगे? 

इसके अलावा OnePlus 12R पर फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. Flipkart Axis Credit Card पर मैक्सिमम 1768 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है. 

बैंक ऑफर भी लिस्टेड

फ्लिपकार्ट बैंक ऑफर और फ्लिपकार्ट का प्राइस कट जोड़ा जाए, तो यह 5418 रुपये होता है. ऐसे में आप 40 हजार का फोन 35 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे. 

टोटल कितनी होगी सेविंग

OnePlus 12R में 6.78 inch का  AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया है, जो  LTPO4.0 के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. साथ ही यह फोन Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ आता है.

OnePlus 12R के फीचर्स 

OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है, जो 16GB तक रैम के साथ आता है. इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है.

OnePlus 12R का प्रोसेसर 

इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी है, जो 100W SUPERVOOC चार्जर के साथ आता है. 

OnePlus 12R की बैटरी 

OnePlus 12R के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है और इसमें  Sony IMX890 सेंसर का इस्तेमाल किया है. 

OnePlus 12R का कैमरा