सस्ता हुआ OnePlus का सबसे पावरफुल फोन, अब इतनी रह गई कीमत 

11 Aug 2024

OnePlus का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 12 है, जिसे कंपनी ने भारत में इस साल लॉन्च किया था. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स, कैमरा और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं.

OnePlus का पावरफुल फोन

ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, कंपनी ने OnePlus 12 पर 5 हजार रुपये कम कर दिए है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

इतने हजार कर दिए कम 

OnePlus 12 दो वेरिएंट में आता है, जहां 12GB Ram वेरिएंट और 16GB वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी है. इन दोनों वेरिएंट की कीमत में 5 हजार रुपये कटौती कर दी है. 

दोनों वेरिएंट हुए सस्ते 

12GB Ram वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हो गई है, जबकि  16GB Ram वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये हो गई है. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं. 

ये है नई कीमत 

OnePlus 12 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.82 inch QHD+ 2K डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. यह एक LTPO डिस्प्ले है.

OnePlus 12 के फीचर्स 

इस डिस्प्ले में 4,500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें Dolby Vision सपोर्ट, ProXDR, 2160Hz PWM डिमिंग लाइट दी गई है.

मिलेगी पीक ब्राइटनेस 

OnePlus 12 में Qualcomm का न्यू Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. इसमें  LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. इसमें  Dual Cryo-velocity कूलिंग सिस्टम दिया है. 

OnePlus 12 का प्रोसेसर 

वनप्लस के इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50-megapixel LYT808 Sony सेंसर है.

OnePlus 12 का कैमरा 

OnePlus 12 के अन्य कैमरा सेंसर 64-megapixel OV64B सेंसर कैमरा दिया है, जो 3x periscope telephoto कैमरा है. 48-megapixel IMX581 तीसरा कैमरा है.

अन्य कैमरा सेंसर